उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

BJP अल्पसंख्यक मोर्चा की कार्यसमिति बैठक संपन्न, 'अबकी बार 60 के पार' को लेकर चर्चा - उत्तराखंड बीजेपी

उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनाव नजदीक हैं. ऐसे में बैठकों का दौर जारी है. काशीपुर में भी बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक हुई. इसमें 'अबकी बार 60 के पार' की कथनी को करनी में बदलने पर मंथन किया गया.

bjp minority morcha
बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा

By

Published : Sep 30, 2021, 7:58 PM IST

Updated : Sep 30, 2021, 9:05 PM IST

काशीपुरःबीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति की एकदिवसीय बैठक संपन्न हुई. बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी की 'अबकी बार 60 के पार' की कथनी को करनी में बदलने पर चर्चा की गई. साथ ही सरकार की योजनाओं को बूथ स्तर तक पहुंचाने को कहा गया.

काशीपुर में बाजपुर रोड पर स्थित एक होटल में आयोजित कार्यसमिति की बैठक का शुभारंभ बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुफ्ती अब्दुल बहाव कासमी और संगठन महामंत्री अजेय कुमार ने किया. इस दौरान बीजेपी के अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष इंतजार हुसैन ने कहा कि दो सत्रों में बैठक हुई. जिसमें प्रदेश संगठन महामंत्री अजेय कुमार ने केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं को सोशल मीडिया के माध्यम से बूथ स्तर तक ले जाने के लिए मोर्चा के कार्यकर्ताओं के साथ पदाधिकारियों को मार्गदर्शित किया. यह भी निर्णय लिया गया है कि अंतिम छोर तक बैठे व्यक्ति तक केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाएं पहुंचनी चाहिए.

BJP अल्पसंख्यक मोर्चा की कार्यसमिति बैठक.

ये भी पढ़ेंःBJP चुनाव प्रबंधन समिति में कद के हिसाब से मिले पद, अब अभियान समिति पर टकटकी

उन्होंने कहा कि साल 2014 के बाद नरेंद्र मोदी ने अल्पसंख्यक मोर्चा के लोगों को बढ़ावा दिया है. जिसका नतीजा है कि आज अल्पसंख्यक समाज आईएएस, पीसीएस, एमटेक, बीटेक, एमबीबीएस कर रहा है. ऐसे में आगामी विधानसभा चुनावों में अल्पसंख्यक समाज की बीजेपी के 'अबकी बार 60 के पार' के मिशन में क्या भूमिका और सहभागिता रह सकती है, इस पर विचार किया गया. उन्होंने कहा कि पार्टी की संगठित समाज और राष्ट्रवाद की विचारधारा की बावत समाज को कार्यसमिति की बैठक में निमित्त किया गया.

Last Updated : Sep 30, 2021, 9:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details