काशीपुर:जसपुर में उत्तराखंड महिला आयोग की उपाध्यक्ष एवं दर्जा राज्यमंत्री सायरा बानो आंगनबाड़ी वर्कर की शिकायत पर जांच करने पहुंची. इस दौरान उन्होंने समस्त आंगनबाड़ी वर्कर्स के साथ एक बैठक भी की. वहीं, बैठक में राज्यमंत्री सायरा बानो ने शिकायतकर्ता वर्कर की बात सुनीं. मीटिंग में उपजिलाधिकारी जसपुर भी मौजूद रहे.
दर्जा राज्यमंत्री सायरा बानो ने आगनबाड़ी वर्कर की सुनीं फरियाद, मदद का दिया भरोसा - state women commission vice president saira banu
उत्तराखंड महिला आयोग की उपाध्यक्ष एवं दर्जा राज्यमंत्री सायरा बानो आंगनबाड़ी वर्कर की शिकायत पर जांच करने पहुंची. बैठक में राज्यमंत्री सायरा बानो ने शिकायतकर्ता वर्कर की बात सुनीं.
दर्जा राज्यमंत्री सायरा बानो
पढ़ें:बदमाशों की हनक ने पुलिस को दिखाया आइना, रात्रि गश्त में भी अब हथियार रखना अनिवार्य
राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष सायरा बानो ने बताया कि एक कर्मचारी की ओर से शिकायत राज्य महिला आयोग में की गई थी, कि उसे पिछले 3 वर्षों से मानदेय नहीं मिला है. विभाग में लगातार उसका शोषण किया जा रहा है और उसके चार्ज का कार्य भी उसे नहीं करने दिया जा रहा है. वहीं अब पीड़िता को उनके पद के अनुसार कार्य दे दिया गया है और उनका रुका हुआ मानदेय भी जल्द ही दिया जाएगा.