हरिद्वार:राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष ने हरिद्वार जिले की स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ हरिद्वार और रुड़की के 15 अल्ट्रासाउंड सेंटरों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान हरिद्वार में शर्मा इमेजिंग अल्ट्रासाउंड सेन्टर और रुड़की में सहारन नूर होम अल्ट्रासाउंड सेंटर में रिकॉर्ड का रखरखाव सही नहीं पाए जाने पर टीम द्वारा दोनों सेंटरों को नोटिस दिया गया.
बता दें कि राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष ज्योति साह मिश्रा ने स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ हरिद्वार जनपद में संचालित हो रहे अल्ट्रासाउंड सेंटरों का निरीक्षण किया. इस दौरान ज्योति साह मिश्रा ने सेंटर पर अल्ट्रासाउंड होने के इंतजार में बैठी और अस्पताल में भर्ती गर्भवती महिलाओं से बात भी की. उन्होंने कहा कि आज देश की बेटियां भी बेटों से आगे बढ़कर अपने परिवार, समाज व राष्ट्र का नाम रोशन कर रही हैं लिहाजा समाज को भी बेटियों के प्रति पुरानी सोच बदलनी होगी.