उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष ने अल्ट्रासाउंट सेंटरों को दिया नोटिस, निरीक्षण के दौरान रिकॉर्ड में पाई अनियमितताएं - notice to ultrasound centers for found irregularities

राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष ज्योति साह मिश्रा ने स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ हरिद्वार जनपद में संचालित हो रहे अल्ट्रासाउंड सेंटरों का निरीक्षण किया. इस दौरान ज्योति साह मिश्रा ने दो सेंटरों के संचालकों के अनियमितता पाए जाने पर नोटिस भी दिया.

notice to ultrasound centers for found irregularities
निरीक्षण के दौरान रिकॉर्ड में पाई अनियमितताएं.

By

Published : Jan 6, 2022, 8:55 AM IST

हरिद्वार:राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष ने हरिद्वार जिले की स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ हरिद्वार और रुड़की के 15 अल्ट्रासाउंड सेंटरों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान हरिद्वार में शर्मा इमेजिंग अल्ट्रासाउंड सेन्टर और रुड़की में सहारन नूर होम अल्ट्रासाउंड सेंटर में रिकॉर्ड का रखरखाव सही नहीं पाए जाने पर टीम द्वारा दोनों सेंटरों को नोटिस दिया गया.

बता दें कि राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष ज्योति साह मिश्रा ने स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ हरिद्वार जनपद में संचालित हो रहे अल्ट्रासाउंड सेंटरों का निरीक्षण किया. इस दौरान ज्योति साह मिश्रा ने सेंटर पर अल्ट्रासाउंड होने के इंतजार में बैठी और अस्पताल में भर्ती गर्भवती महिलाओं से बात भी की. उन्होंने कहा कि आज देश की बेटियां भी बेटों से आगे बढ़कर अपने परिवार, समाज व राष्ट्र का नाम रोशन कर रही हैं लिहाजा समाज को भी बेटियों के प्रति पुरानी सोच बदलनी होगी.

पढ़ें-कैबिनेट: आयुष विभाग-होम्योपैथिक डॉक्टरों को विशेष पेंशन देगी सरकार, शिक्षामित्रों के मानदेय में बढ़ोतरी

उन्होंने कहा कि माताओं से बेटे व बेटी को एक समान समझने के साथ ही बेटियों को शिक्षा दिलाकर आत्मनिर्भर बनाने का संदेश भी दिया. ज्योति साह ने कहा कि सभी को बच्चे दो ही अच्छे स्लोगन की सार्थकता को समझना होगा. बच्चे अधिक होंगे तो कुपोषण का शिकार होंगे, मां कमजोर होगी, परिवार में गरीबी का बोझ पड़ेगा. लड़कियां होना सम्मान का विषय है और कहा कि दोनों में अंतर करना कुदरत के विधान को नकारने जैसा है. वहीं, निरीक्षण के दौरान उन्होंने दो अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर अनियमितता पाए जाने पर उन्हें नोटिस भी दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details