उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

काशीपुर: 19 से 21 जुलाई तक चलेगा बीजेपी का प्रदेश प्रशिक्षण शिविर - BJP state president Madan Kaushik reached Rudrapur

जल्द ही भाजपा के प्रदेश प्रशिक्षण शिविर का आयोजन होने जा रहा है. प्रदेश प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 19 से 21 जुलाई तक काशीपुर में किया जाएगा. जिसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई है.

BJP state president Madan Kaushik reached Rudrapur
19 से 21 जुलाई तक काशीपुर में होगा प्रदेश प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

By

Published : Jul 9, 2022, 5:36 PM IST

रुद्रपुर: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक आज रुद्रपुर पहुंचे. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. रुद्रपुर पहुंचे मदन कौशिक ने संगठन के कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए प्रदेश प्रशिक्षण कार्यक्रम काशीपुर में होने की बात कही. उन्होंने बताया 19 से 21 जुलाई तक प्रदेश प्रशिक्षण शिविर का आयोजन काशीपुर में होगा.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा इस प्रशिक्षण शिविर के आयोजन के लिए अच्छे कार्यकर्ताओं को जल्द ही दायित्व दिया जाएगा. उन्होंने कहा अब तक प्रदेश के मंडल, जिला और प्रदेश पदाधिकारियों सहित जनप्रतिनिधियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम किया जा रहा है. अब तक 252 मंडल सहित संगठन के 14 जिलों का प्रशिक्षण पूरा कर लिया गया है. 18 जुलाई से 21 जुलाई तक प्रदेश प्रशिक्षण कार्यक्रम काशीपुर में संपन्न किया जाएगा. इसके अलावा विधायक और मोर्चो के प्रशिक्षण कार्यक्रम की तारीख तय की जा रही है.

19 से 21 जुलाई तक काशीपुर में होगा प्रदेश प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

पढे़ं-पिथौरागढ़ में बारिश का कहर, मुनस्यारी में पुल हुआ ध्वस्त, आवागमन ठप

उन्होंने कैबिनेट मंत्री धन सिंह और कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल के बीच चल रहे जुबानी जंग पर बोलते हुए कहा मामले की जांच चल रही है. जल्द दूध का दूध पानी का पानी हो जायेगा. रही बात को-ऑपरेटिव घोटाले की तो मंत्री ने खुद मामले में जांच बिठाई थी, साथ ही दोषियों के खिलाफ कार्यवाही भी की गई थी. उन्होंने कहा भाजपा निकाय चुनाव को लेकर तैयारी कर रही है. इसके लिए समय समय पर संगठन कई कार्यक्रम कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details