उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बंगोभाषी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष पहुंचे गदरपुर, नुक्कड़ नाटक के जरिए किया जागरुक - National Bajrang Dal

उत्तराखंड के बंगाली समाज के जाति प्रमाण पत्र से पूर्व पाकिस्तानी बांग्लादेशी शब्द हटाने एवं अनुसूचित जाति का दर्जा देने की मांग लेकर कई दिनों से बंगोभाषी महासभा एवं राष्ट्रीय बजरंग दल द्वारा जन जागरण मुहिम के तहत लोगों को जागरूक किया जा रहा है.

etv bharat
बंगोभाषी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष पहुंचे गदरपुर

By

Published : Sep 21, 2020, 8:38 PM IST

Updated : Sep 22, 2020, 12:09 PM IST

गदरपुर:बंगोभाषी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र राय दिनेशपुर एवं क्षेत्र के विभिन्न गांव में पहुंचे. जहां अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के प्रदेश अध्यक्ष एवं ग्राम प्रधानों के साथ-साथ बंगाली समाज के लोगों ने उनका जोरदार किया. जिसके बाद बंगोभाषी महासभा, राष्ट्रीय बजरंग दल व बंगाली कल्याण समिति के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष नारायण हालदार द्वारा बंगाली समाज के लोगों को नुक्कड़ सभा के माध्यम से जागरूक किया.

उत्तराखंड के बंगाली समाज के जाति प्रमाण पत्र से पूर्व पाकिस्तानी बांग्लादेशी शब्द हटाने एवं अनुसूचित जाति का दर्जा देने की मांग लेकर कई दिनों से बंगोभाषी महासभा एवं राष्ट्रीय बजरंग दल द्वारा जन जागरण मुहिम के तहत लोगों को जागरूक किया जा रहा है. जिसके बाद बंगोभाषी महासभा, राष्ट्रीय बजरंग दल एवं बंगाली कल्याण समिति के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष नारायण हालदार द्वारा बंगाली समाज के लोगों को नुक्कड़ सभा के माध्यम से जागरूक किया.

ये भी पढ़ेंःकैम्पा के जरिये वन विभाग ने तैयार किया प्लान, एक लाख लोगों को मिलेगा रोजगार!

बंगोभाषी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र राय ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि बंगालियों की समस्याओं को लेकर दिनेशपुर पहुंच कर जहां-जहां जागरूक करने के लिए गए. वहां लोगों का अपार समर्थन मिला. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के बंगाली समुदाय के लोगों को तहसील स्तर से जारी होने वाले जाति प्रमाण पत्र में पूर्व पाकिस्तानी बांग्लादेशी शब्द कई वर्षों से लिखा हुआ आ रहा है, लेकिन हमारा जन्म तो स्वतंत्र भारत में हुआ है, तो हमारे जाति प्रमाण पत्र में पूर्व पाकिस्तानी बांग्लादेशी शब्द क्यों लिखा रहा है.

Last Updated : Sep 22, 2020, 12:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details