उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

काशीपुर: आम आदमी पार्टी की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक, कई मुद्दों पर हुई चर्चा

आम आदमी पार्टी की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक का काशीपुर में आयोजन किया गया. जिसमें कार्यकर्ताओं को दायित्व भी दिया गया.

Aam Aadmi Party State Executive Meeting
Aam Aadmi Party State Executive Meeting

By

Published : Mar 4, 2021, 9:28 PM IST

काशीपुर:उधम सिंह नगर में काशीपुर आम आदमी पार्टी की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन किया गया. रामनगर रोड स्थित एक होटल सभागार में सम्पन्न हुई बैठक में उत्तराखंड में भी केजरीवाल कार्यक्रम की गहन समीक्षा के साथ-साथ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई. इसके साथ पार्टी कार्यकर्ताओं को दायित्वों से नवाजा गया.

आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने प्रदेश में 'उत्तराखंड में भी केजरीवाल' कार्यक्रम की सफलता का श्रेय देवभूमि की जागरूक जनता को दिया है. उन्होंने जनता का आभार जताया है. इसके साथ ही प्रदेशवासियों से आह्वान करते हुए कहा कि समृद्ध और विकसित उत्तराखंड बनाने के लिए आम आदमी पार्टी के साथ उठ खड़े हों, मोहनिया ने कहा कि जिन भावनाओं को लेकर उत्तराखंड का निर्माण किया गया था. 20 साल बीत जाने पर भी वे सपने पूरे नहीं हुए. राजनीति परिवर्तन का संकल्प लेकर आम आदमी पार्टी उत्तराखंड को सजाने संवारने और उत्तराखंड आंदोलन के शहीदों के सपनों को साकार करने आई है.

केजरीवाल कार्यक्रम की बूथ स्तर तक समीक्षा

आप प्रदेश प्रभारी मोहनिया ने बताया कि कार्यकारिणी की बैठक में उत्तराखंड में भी केजरीवाल कार्यक्रम की सफलता हेतु बूथ स्तर तक की समीक्षा की गई. बैठक में डॉ. यूनुस चौधरी को आम आदमी पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा का प्रदेश अध्यक्ष, विनोद तिवारी एडवोकेट को लीगल अधिवक्ता प्रकोष्ठ का प्रदेश अध्यक्ष, जितेंद्र मलिक को पार्टी का जोइंट सेक्रेटरी घोषित किया गया.

सल्ट उप चुनाव के लिए बनाई कमेटी

हरिद्वार के जिला पंचायत तथा सल्ट विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव को लेकर एक पांच सदस्यीय कमेटी बनाई गई है, जो अपनी विस्तृत रिपोर्ट पेश करेगी. इसमें प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक बाली, शिशुपाल रावत, बसंत कुमार, सारिक अफरोज, ओपी मिश्रा शामिल है. महिला विंग प्रभारी की जिम्मेदारी पार्टी के उपाध्यक्ष शिशुपाल रावत को सौंपी गई है.

पढ़ें- किन्नर अखाड़ा प्रमुख बोलीं- इस बार कुंभ में होगा बेहद खास, दिखेगी अनूठी मिसाल

बीजेपी और कांग्रेस के चार विधायक आप के संपर्क में- दिनेश मोहनिया

दिनेश मोहनिया ने कहा कि प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री सहित कांग्रेस और भाजपा के कुल चार विधायक आम आदमी पार्टी के संपर्क में है और जल्द ही उनकी नियुक्ति पार्टी में समय आने पर की जाएगी. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी में वही व्यक्ति शामिल होगा जो निष्पक्ष और स्वच्छ छवि का होगा. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ऐसी कोई वाशिंग मशीन ईजाद नहीं कर पाई है, जैसे में भ्रष्ट व्यक्ति को एक पोस्ट डाल कर दूसरी तरफ से साफ स्वच्छ छवि का निकाल लिया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details