काशीपुर:उधम सिंह नगर में काशीपुर आम आदमी पार्टी की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन किया गया. रामनगर रोड स्थित एक होटल सभागार में सम्पन्न हुई बैठक में उत्तराखंड में भी केजरीवाल कार्यक्रम की गहन समीक्षा के साथ-साथ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई. इसके साथ पार्टी कार्यकर्ताओं को दायित्वों से नवाजा गया.
आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने प्रदेश में 'उत्तराखंड में भी केजरीवाल' कार्यक्रम की सफलता का श्रेय देवभूमि की जागरूक जनता को दिया है. उन्होंने जनता का आभार जताया है. इसके साथ ही प्रदेशवासियों से आह्वान करते हुए कहा कि समृद्ध और विकसित उत्तराखंड बनाने के लिए आम आदमी पार्टी के साथ उठ खड़े हों, मोहनिया ने कहा कि जिन भावनाओं को लेकर उत्तराखंड का निर्माण किया गया था. 20 साल बीत जाने पर भी वे सपने पूरे नहीं हुए. राजनीति परिवर्तन का संकल्प लेकर आम आदमी पार्टी उत्तराखंड को सजाने संवारने और उत्तराखंड आंदोलन के शहीदों के सपनों को साकार करने आई है.
केजरीवाल कार्यक्रम की बूथ स्तर तक समीक्षा
आप प्रदेश प्रभारी मोहनिया ने बताया कि कार्यकारिणी की बैठक में उत्तराखंड में भी केजरीवाल कार्यक्रम की सफलता हेतु बूथ स्तर तक की समीक्षा की गई. बैठक में डॉ. यूनुस चौधरी को आम आदमी पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा का प्रदेश अध्यक्ष, विनोद तिवारी एडवोकेट को लीगल अधिवक्ता प्रकोष्ठ का प्रदेश अध्यक्ष, जितेंद्र मलिक को पार्टी का जोइंट सेक्रेटरी घोषित किया गया.