उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

2051 प्रत्याशी नहीं लड़ पाएंगे चुनाव, जानिए क्या है वजह

राज्य निर्वाचन आयोग ने उधम सिंह नगर जिले के 2051 प्रत्याशियों पर चुनाव लड़ने पर रोक लगा दिया है. यह सभी प्रत्याशी साल 2014 में चुनाव लड़ चुके थे, लेकिन निर्वाचन आयोग को चुनाव में खर्च का ब्योरा नहीं दिया था. जिसपर आयोग द्वारा सभी के चुनाव लड़ने पर रोक लगा दी गई है.

दो हजार से अधिक प्रत्याशियों पर चुनाव लड़ने की लगी रोक.

By

Published : Aug 31, 2019, 9:25 PM IST

उधम सिंह नगर:साल 2014 में चुनाव लड़ चुके 2051 प्रत्याशियों पर राज्य निर्वाचन आयोग ने बड़ा फैसला लिया है. जिले में ग्रामप्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य और जिला पंचायत के 2051 प्रत्याशियों के चुनाव लड़ने पर रोक लगा दी गई है. जिसके बाद से प्रत्याशियों में हड़कंप मचा हुआ है.

दो हजार से अधिक प्रत्याशियों पर चुनाव लड़ने की लगी रोक.

बता दें कि जिले के ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत के सदस्य पंचायत चुनाव की तैयारी कर रहे हजारों प्रत्याशियों को झटका लगा है. अब पंचायत चुनाव में यह प्रत्याशी हिस्सा लेने से वंचित रहेंगे.

यह भी पढ़ें:विकासनगर: जलभराव से मार्ग का बुरा हाल, लोगों ने दी उग्र आंदोलन की चेतावनी

जिले में अन्हर प्रत्याशी

ग्राम प्रधान - 942
क्षेत्र पंचायत सदस्य - 922
जिला पंचायत सदस्य - 187

यह भी पढ़ें:बारिश से हुआ किसानों को काफी नुकसान, विधायक ने सीएम से लगाई मदद की गुहार

वहीं जिला पंचायत राज अधिकारी रमेश चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि 2014 में चुनाव लड़ चुके 2051 प्रत्याशियों को राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा अन्हर घोषित किया गया है. साथ ही इनके चुनाव लड़ने पर रोक लगा दी गई है. हालांकि साल 2015 में निर्वाचन आयोग द्वारा आय व्यय के ब्योरे के लिए प्रत्याशियों को मौका भी दिया गया था. उसके बावजूद भी 2015 लोगों ने कोई ब्योरा जमा नहीं किया. जिसके चलते राज्य निर्वाचन आयोग को यह फैसला लेना पड़ा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details