खटीमाःआगामी 9 नवंबर को उत्तराखंड राज्य को बने 19 साल हो जाएंगे. कई सालों के संघर्ष और आंदोलन के बाद 9 नवंबर 2000 को उत्तर प्रदेश से अलग होकर पहाड़ी प्रदेश का गठन हुआ था. जिन हक-हकूकों के लिए प्रदेश की मांग की गई थी. वो आज भी राज्यवासियों को नहीं मिल पाया है. वहीं, राज्य आंदोलनकारियों का कहना है कि इन 19 सालों में कई सरकारें बदलीं, लेकिन तस्वीर नहीं बदली. कोई भी सरकार सपनों का उत्तराखंड नहीं बना पाए हैं.
पहाड़ का पानी और पहाड़ की जवानी राज्य के काम आए. इन उद्देश्यों को लेकर उत्तराखंड राज्य के आंदोलन में अपने प्राणों की आहुति देने वाले राज्य आंदोलनकारियों के सपनों का उत्तराखंड आज भी नहीं बन पाया है. ऐसे में राज्य निर्माण के 19 साल बाद भी राज्य आंदोलनकारी खुद को ठगा सा महसूस कर रहे हैं.
ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड@19: सत्ता के लालच में भटका 'विकास', कुर्सी के मोह में फंसे तारणहार
राज्य निर्माण की लड़ाई में खटीमा में हुए गोलीकांड में सात आंदोलनकारी शहीद हुए थे. जबकि, सैकड़ों आंदोलनकारी घायल हुए थे, लेकिन इतनी लंबी लड़ाई और शहादत के बावजूद इन 19 सालों में राज्य निर्माण की अवधारणा आज भी अधूरी लगती है. राज्य आंदोलन में भाग लेने वाले आंदोलकारी आज भी हताश नजर आ रहे हैं.