उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मांगों को लेकर MLA धामी से मिले राज्य आंदोलनकारी, CM को भेजा ज्ञापन - Khatima MLA News

राज्य आंदोलनकारियों ने क्षेत्रीय विधायक पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की. इस दौरान राज्य आंदोलनकारियों ने MLA के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजा.

विधायक पुष्कर सिंह धामी
विधायक पुष्कर सिंह धामी

By

Published : Nov 19, 2020, 1:30 PM IST

Updated : Nov 19, 2020, 2:50 PM IST

खटीमा: सीमांत क्षेत्र खटीमा में उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों ने क्षेत्रीय विधायक पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की. इस दौरान राज्य आंदोलनकारियों की मृत्यु के उपरांत उनके परिजनों को पेंशन दिए जाने की मांग की. इस संदर्भ में उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच से जुड़े राज्य आंदोलनकारियों ने विधायक पुष्कर धामी के माध्यम से मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को ज्ञापन भेजा.

विधायक पुष्कर धामी.

विधायक पुष्कर सिंह धामी को दिए ज्ञापन में राज्य आंदोलनकारियों ने सीएम से गुहार लगाई है कि राज्य आंदोलन के दौरान खटीमा सहित पूरे प्रदेश में राज्य आंदोलनकारियों ने राज्य के गठन के लिए संघर्ष किया था. वहीं उसके उपरांत राज्य सरकार द्वारा घायल राज्य आंदोलनकारियों को ₹ 5,000 व सक्रिय राज्य आंदोलनकारियों को 3,100 सौ रुपए सम्मान स्वरूप पेंशन दी जा रही है.

पढ़ें-अब शीत निंद्रा में गए चिड़ियाघर के ये जीव, 3 महीने तक रहेंगे निष्क्रिय

लेकिन राज्य आंदोलनकारियों की मृत्यु के उपरांत उनके परिजनों को पेंशन नहीं दी जा रही है. इसलिए राज्य आंदोलनकारी मंच ने सूबे के मुख्यमंत्री से मांग की है कि राज्य आंदोलनकारियों की मृत्यु उपरांत उनके परिजनों को भी सम्मान स्वरूप राज सरकार द्वारा पेंशन दिए जाने की संस्तुति की जाए. खटीमा विधायक पुष्कर सिंह धामी ने राज्य आंदोलनकारियों को आश्वस्त किया कि वह मुख्यमंत्री के समक्ष उनकी मांगों को रखकर उन्हें पूरा कराने का भरसक प्रयास करेंगे.

Last Updated : Nov 19, 2020, 2:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details