काशीपुरःउत्तराखंड राज्य का 22वां स्थापना दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ पूरे राज्य में मनाया गया. प्रदेश के अन्य स्थानों के साथ-साथ काशीपुर के तहसील परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में काशीपुर के संयुक्त मजिस्ट्रेट आकांक्षा वर्मा और तहसीलदार पूनम चंद्र पंत ने उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों एवं उनकी अनुपस्थिति में पहुंचे उनके परिजनों को फूल माला व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया.
काशीपुर में राज्य स्थापना दिवस के मौके पर गुरु नानक स्कूल के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध किया. कार्यक्रम के आरंभ में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा प्रदेशवासियों को दिए संदेश में राज्य स्थापना दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की गईं. इसके बाद गुरु नानक इंटर कॉलेज की छात्राओं ने गिद्दा व भांगड़ा नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति देकर मौजूद लोगों को मंत्रमुग्ध किया.
वहीं, मीडिया से रूबरू होते हुए संयुक्त मजिस्ट्रेट आकांक्षा वर्मा ने कहा कि उत्तराखंड राज्य गठन के बाद हम बहुत आगे बढ़ गए हैं और काफी आगे तक हमें बढ़ना है. राज्य को विकास की तरफ ले जाना है. प्रशासन और जनता दोनों को एक साथ मिलकर राज्य को विकास की तरफ आगे बढ़ाना हैं.
ये भी पढ़ेंः राज्य स्थापना दिवस पर अजय कोठियाल ने लिए 5 संकल्प, मजबूत भू-कानून लागू करने का किया वादा
विधायक के कार्यालय पर आप का प्रदर्शनः उत्तराखंड राज्य की स्थापना के 21 साल पूरे होने के बावजूद देवभूमि की बदहाल हालत को लेकर आम आदमी पार्टी ने प्रदेश की सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में प्रदेशव्यापी आंदोलन के तहत मंगलवार को आंदोलन किया. इसी के तहत काशीपुर के स्थानीय विधायक हरभजन सिंह चीमा के कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया और प्रदेश सरकार से 21 सवालों के जवाब मांगे.
काशीपुर में आप के जोनल प्रभारी एवं जिला उपाध्यक्ष अमिताभ सक्सेना, अमन बाली एवं महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष गीता रावत के नेतृत्व में आप कार्यकर्ता सुबह से ही विधायक हरभजन सिंह चीमा के कार्यालय के समक्ष एकत्र होना शुरू हो गए. सुबह 11 बजे एकत्र हुए दर्जनों कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन कर नारेबाजी की और प्रदेश सरकार से राज्य स्थापना के 21 वर्ष पूरे हो जाने के बावजूद देवभूमि की जनता से जुड़ी ज्वलंत समस्याओं से संबंधित 21 बिंदुओं पर जवाब मांगा .
ये भी पढ़ेंः फफक पड़े आपदा पीड़ित तो धरने पर बैठे हरीश रावत ने DM को लगाया फोन, देखें वीडियो
कांग्रेस ने निकाली जन जागरण पदयात्राः उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल के आदेश पर आज काशीपुर में महानगर कांग्रेस कमेटी के द्वारा जन जागरण पदयात्रा निकाली गई. पदयात्रा में सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ता और पदाधिकारियों के साथ-साथ मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष जितेंद्र शर्मा और कार्यकारी जिलाध्यक्ष हिमांशु गाबा मौजूद रहे.
काशीपुर में महानगर कांग्रेस कमेटी द्वारा जनजागरण पदयात्रा निकाली गई. जन जागरण पदयात्रा का शुरुआत द्रोणा सागर रोड स्थित कांग्रेस नवचेतना भवन से की गई, जिसमें जिलाध्यक्ष जितेंद्र शर्मा, कार्यकारी जिलाध्यक्ष हिमांशु गाबा मुख्य रूप से मौजूद रहें. इस दौरान महानगर कांग्रेस अध्यक्ष संदीप सहगल ने बताया कि कांग्रेस की जन जागरण पदयात्रा का उद्देश्य प्रदेश की भाजपा सरकार की दोगली नीतियों को उजागर करना है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में विकास का पहिया पूरी तरह से थम चुका है. भाजपा सरकार के कार्यकाल में आज राज्य बुरी तरह विकास के मामले पिछड़ गया है. आम जनमानस में त्राही-त्राही मची हुई है.