उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Cabinet Decision: क्षैतिज आरक्षण बिल को मंजूरी मिलने के बाद राज्य आंदोलकारियों में खुशी की लहर, जताया CM का आभार - क्षैतिज आरक्षण बिल

गैरसैंण में आयोजित कैबिनेट बैठक में राज्य आंदोलनकारियों को 10% क्षैतिज आरक्षण बिल को मंजूरी मिलने के बाद राज्य आंदोलनकारियों में खुशी की लहर है. आंदोलनकारियों का कहना है कि उनका संघर्ष रंग लाया है, साथ ही उन्होंने बिल को मंजूरी मिलने के बाद सीएम धामी का आभार जताया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 14, 2023, 7:40 AM IST

Updated : Mar 14, 2023, 11:15 AM IST

राज्य आंदोलकारियों में खुशी की लहर

खटीमा: गैरसैंण में आयोजित कैबिनेट बैठक में राज्य आंदोलनकारियों को 10% क्षैतिज आरक्षण बिल के प्रस्ताव को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है. क्षैतिज आरक्षण को मंजूरी मिलने से राज्य आंदोलनकारियों की वर्षों पुरानी मांग पूरी हुई है. जिसको लेकर खटीमा के मुख्य चौक पर राज्य आंदोलनकारियों ने आतिशबाजी और मिष्ठान वितरण कर खुशी जताई. साथ ही राज्य आंदोलनकारियों ने सीएम पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया.

सरकार के ऐतिहासिक फैसले का किया स्वागत:राज्य आंदोलनकारियों के लिए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अहम फैसला लिया है. जिससे आंदोलनकारियों में खुशी की लहर देखी जा रही है. भराड़ीसैंण में कैबिनेट की बैठक में राज्य आंदोलनकारियों के 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण को मंजूरी मिल गई गई है. राज्य आंदोलनकारियों के 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण को मंजूरी मिलने पर खटीमा में राज्य आंदोलनकारियों ने शहर के मुख्य चौक पर आतिशबाजी और मिष्ठान वितरण कर जश्न मनाया. राज्य आंदोलनकारियों का कहना है आज राज्य सरकार ने अहम कदम उठाया है, जिसकी मांग वो लंबे समय से करते आ रहे हैं.
पढ़ें-Cabinet Decision: आंदोलनकारियों को 10% क्षैतिज आरक्षण बिल के प्रस्ताव को मंजूरी, विधायक निधि बढ़कर हुई 5 करोड़

आंदोलनकारियों का संघर्ष लाया रंग:राज्य आंदोलनकारियों की इस मांग को पूरा करने पर प्रदेश के समस्त राज्य आंदोलनकारियों की तरफ से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को धन्यवाद देते हैं. राज्य आंदोलनकारियों का कहना है कि उनका संघर्ष रंग लाया है और मुख्यमंत्री धामी ने चुनाव में किया वादा पूरा किया है. बता दें कि धामी सरकार राज्य आंदोलनकारियों को आरक्षण विधेयक पर लगातार विचार कर रही थी. विधेयक की खामियों को दूर करने का प्रयास किया जा रहा था. सरकार आंदोलनकारियों को आरक्षण देने के बारे में प्रतिबद्धता जता चुकी थी. जिसके बाद धामी सरकार ने यह महत्वपूर्ण फैसला लिया है.

Last Updated : Mar 14, 2023, 11:15 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details