खटीमा: राज्य आंदोलनकारी मोहन पाठक ने चंपावत के बनबसा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के बाहर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. आंदोलनकारी मोहन पाठक ने कहा कि ये धरना-प्रदर्शन कुमाऊं भर की स्वास्थ्य व्यवस्था को पटरी पर लाने और हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल को एम्स की तर्ज पर विकसित करने को लेकर किया गया है.
चंपावत के बनबसा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य व्यवस्था बदहाल हो चुकी है, जिसे पटरी पर लाने के लिए राज्य आंदोलनकारी मोहन पाठक ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. साथ ही राज्य सरकार से जल्द प्रदेश के कुमाऊं भर के अस्पतालों में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को बेहतर करने और हल्द्वानी सुशीला तिवारी अस्पताल को एम्स की तर्ज पर विकसित करने की मांग की.
ये भी पढ़ें: कुंभ नगरी का हाल: सुबह धंसी पुरानी रोड, शाम होते ही 'पाताल' में समाई नई सड़क