रुद्रपुर: उधम सिंह नगर के रुद्रपुर में 30 मार्च को स्टार ऑफ उत्तराखंड टैलेंट शो का आयोन होने जा रहा है. उत्तराखंड के बच्चों को प्लेटफार्म दिलाने, उनकी प्रतिभा को निखारने और युवा पीढ़ी को नशे के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से इस शो का आयोजन किया जाएगा. इस टैलेंट शो का आयोजन देवभूमि वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन उत्तराखंड और कुमाऊं केसरी की ओर से किया जाएगा. इसकी जानकारी देवभूमि वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के प्रदेश महामंत्री प्रदीप फुटेला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके दी है.
स्टार ऑफ उत्तराखंड टेलेंट शो में मिस, मिसेज, मिस्टर, किड्स जूनियर और सीनियर वर्ग के डांस व मॉडलिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा. इससें प्रतिभागियों को अपनी प्रतिभा दिखाकर आगे पड़ने का सुनहरा मौका होगा. इस कार्यक्रम में मिसेज यूनिवर्स प्रीति शर्मा बतौर सेलिब्रिटी जज के रूप में मौजूद रहेंगी.