उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रपुर: स्टाफ नर्स सुसाइड मामला, प्रेमी को न्यायिक हिरासत में भेजा जेल - नर्स आत्महत्या मामले में आरोपी गिरफ्तार

रुद्रपुर में मेडिसिटी अस्पताल की स्टाफ नर्स आत्महत्या मामले में पुलिस ने उसके प्रेमी सलमान डेविड प्रीत को गिरफ्तार किया है. साथ ही उसे जेल भेज दिया है.

rudrapur news
आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Aug 14, 2020, 5:55 PM IST

Updated : Aug 14, 2020, 6:06 PM IST

रुद्रपुर: नगर के एक प्रतिष्ठित अस्पताल की स्टाफ नर्स की आत्महत्या मामले में पुलिस ने आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. जहां से कोर्ट ने उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. बीते रोज पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

बता दें कि द मेडिसिटी अस्पताल में बीते दिनों एक स्टाफ नर्स ने हॉस्टल में सुसाइड कर लिया था. पुलिस को घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी मिला था. जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. वहीं, परिजनों ने इस मामले में मृतका के प्रेमी के खिलाफ पुलिस को तहरीर भी दी थी.

पुलिस पूछताछ में मृतका प्रेमा के भाई ने बताया कि वो हल्द्वानी के रहने वाले हैं. उनकी बहन प्रेमा बीते 3 सालों से रुद्रपुर के अस्पताल में काम करती थी. इसी दौरान प्रेमा का अस्पताल में ही काम करने वाले सलमान डेविड प्रीत के साथ प्रेम प्रसंग चलने लगा. प्रेमा ने इस बात की जानकारी अपने परिजनों को दी, लेकिन आरोपी ने शादी से इंकार कर दिया.

ये भी पढ़ेंःविधायक की पत्नी ने दर्ज कराया ब्लैकमेलिंग का मुकदमा, लगाए गंभीर आरोप

वहीं, इस बात को लेकर प्रेमा डिप्रेशन में आई गई और उसने सुसाइड कर लिया. जिसके बाद मृतका के भाई ने कोतवाली पुलिस को सलमान डेबिट प्रीत के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. जिसके बाद पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया. वहीं, आज आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया. जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

कोतवाल कैलाश चंद्र भट्ट ने बताया कि बीते 12 अगस्त को मेडिसिटी अस्पताल में स्टाफ नर्स ने आत्म हत्या कर ली थी. मामले में मृतका ने सुसाइड नोट भी छोड़ा था. जिसमें प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया था. परिजनों की तहरीर के बाद प्रेमी को पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया.

Last Updated : Aug 14, 2020, 6:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details