रुद्रपुर: रात्रि ड्यूटी के दौरान नदारद मिलने वाले पांच सिपाहियों के खिलाफ एसएसपी ने कार्रवाई की है. एसएसपी ने पांचों सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया है. उन्होंने भविष्य में इस तरह की लापरवाही बरते पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी है.
जोनल चेकिंग के दौरान ड्यूटी से नदारद पाए गए पांच सिपाहियों पर एसएसपी दलीप सिंह कुंवर का डंडा चला है. एसएसपी ने पांचों सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया गया है. दरअसल, 6 जून की रात को सीओ आशीष भरद्वाज जोनल चेकिंग पर थे. इस दौरान कोतवाली रुद्रपुर से रात्रि ड्यूटी में कॉन्स्टेबल खीम राम, बिजेंद्र सिंह, विमल कुमार, सुनील कुमार तैनात किये गए थे, लेकिन चेकिंग के दौरान चारों सिपाही नदारद पाए गए.
पढ़ें-IMA POP 2021: कैडेटों ने दिखाया जोश, 341 कैडेट्स बनेंगे अफसर
वहीं, पन्तनगर थाना क्षेत्र के सिडकुल चौकी में तैनात सिपाही नरीनाथ भी ड्यूटी से गायब मिले. जिसके बाद सीओ आशीष ने रिपोर्ट बनाकर एसएसपी को सौंपी. जिसके बाद आज एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने कार्य में लापरवाही बरतने के मामले में पांचों को सस्पेंड कर दिया है.
पढ़ें-कोरोनाकाल में अनजान लोगों की टीम बनी 'मददगार'
राइफल व 3 जिंदा कारतूस के साथ एक गिरफ्तार
वहीं, एसओजी टीम ने कोतवाली क्षेत्र रम्पुरा के मेडिकल स्टोर में दबिश देते हुए मेडिकल स्वामी को 315 बोर की राइफल और 3 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी मेडिकल स्वामी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है. पुलिस पूछताछ में आरोपी सोनू कोली उर्फ डॉक्टर ने बताया कि पूर्व में अवैध असलहे के निर्माण में गिरफ्तार हो चुके बंटी चंद द्वारा उसे यह राइफल दी गई थी.