उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

एसएसपी ने कोतवाली का किया निरीक्षण, लंबित मामलों पर लगाई फटकार - बाजपुर कोतवाली

ऊधमसिंह नगर के एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने बाजपुर कोतवाली का औचक निरीक्षण किया. एसएसपी ने कोतवाली में फैली अनियमितताओं पर नाराजगी जाहिर की. साथ ही लंबित मामलों को जल्द निपटाने के आदेश दिए.

Bajpur
बाजपुर

By

Published : Apr 1, 2021, 12:07 PM IST

बाजपुरःऊधमसिंह नगर की बाजपुर कोतवाली पहुंचे जिले वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिलीप सिंह कुंवर ने कोतवाली का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान कोतवाली में अनियमितताओं पर उन्होंने नाराजगी जाहिर की. साथ ही कोतवाली क्षेत्र के सभी रिकॉर्ड पूरे करने, लंबित मामलों का निस्तारण जल्द करने के आदेश अधिकारियों को दिए.

ये भी पढ़ेंः आग की चपेट में नैनीताल के जंगल, करोड़ों की वन संपदा खाक

एसएसपी ने बाजपुर कोतवाली में खड़ी सीज गाड़ियों की नीलामी कराने के भी आदेश दिए. साथ ही बाजपुर क्षेत्र में अवैध खनन व ओवरलोड पर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए. एसएसपी ने पुलिसकर्मियों को हिदायत देते हुए कहा कि अनुशासनहीनता कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी. साथ ही कोतवाली की छत की मरम्मत के लिए तुरंत प्रस्ताव बनाकर भेजने के लिए कहा ताकि बरसात से पहले मरम्मत कराई जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details