उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जमीन हड़पने के मामले में सख्त हुए SSP, आरोपियों को जेल भेजने का निर्देश - Khatima latest news

एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने फर्जी तरीके से जमीन हड़पने के मामले में आवश्यक कार्रवाई करने के आदेश दिये हैं.

SSP Dilip Singh Strict on fake land grab case in Kashipur
फर्जी तरीके से जमीन हड़पने के मामले में सख्त हुए SSP

By

Published : Mar 1, 2021, 8:11 PM IST

खटीमा:सुममारी-ऊधम सिंह नगर जनपद के खटीमा तहसील क्षेत्र में खतौनी में छेड़छाड़ कर फर्जी तरीके से जमीन अपने नाम कर हड़पने का मामला सामने आया है. बनगवां निवासी कुलविंदर सिंह ने अपने भाई हरदेव सिंह पर जान से मारने और खतौनी में छेड़छाड़ कर जमीन हड़पने का गंभीर आरोप लगाया है. गौरतलब है की पीड़ित ने अपने साथ हुए जानलेवा हमला तथा जमीन हड़पने की शिकायत कई बार पुलिस प्रशासन, एसडीएम तथा मुख्यमंत्री से की. मगर उसका आरोप है कि उसे अभी तक न्याय नहीं मिला है.

जमीन हड़पने वालों पर सख्ती.

पीड़ित कुलविंदर सिंह ने आरोप लगाया है कि खतौनी में छेड़छाड़ करके फर्जी तरीके से भगवान सिंह व जिंदर सिंह का नाम दर्ज किया गया है. जिसमें जिंदर सिंह नाम का व्यक्ति है ही नहीं. उन्होंने मुख्यमंत्री से भी मामले की शिकायत की. जिसके बाद उनपर जानलेवा हमला किया गया. उन्होंने बताया कि आज लगभग ढाई महीने बीतने के बाद भी इस मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है.

पढ़ें-अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव का होगा आगाज, कृषि मंत्री सुबोध उनियाल करेंगे शुभारंभ

उन्होंने एक बार फिर से एसएसपी के संज्ञान में ये मामला डाला है. एसएसपी ने 5 दिन में कार्रवाई की बात कही है. एसएसपी उधम सिंह नगर दिलीप सिंह कुंवर का कहना है कि इस मामले में मुकदमा दर्ज है. मामले की जांच चल रही है. उन्होंने सीओ खटीमा से 5 दिन के भीतर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने के लिए निर्देशित किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details