उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रपुर: चार्ज संभालने के बाद 'एक्शन' में SSP, अपराधियों को सख्त चेतावनी

11 जुलाई को नए कप्तान के रूप में चार्ज संभालने के बाद दलीप सिंह कुंवर एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं. उन्होंने थाना-चौकियों को स्थानीय बदमाशों की मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए हैं.

ssp-dilip-singh-kunwar-in-action-after-assuming-charge-in-udham-singh-nagar
चार्ज संभालने के बाद 'एक्शन' में SSP

By

Published : Jul 16, 2020, 4:22 PM IST

रुद्रपुर: उधम सिंह नगर में बढ़ते अपराध पर लगाम लगाने के लिए एसएसपी ने बदमाशों की मॉनिटरिंग करने और संदिग्ध के सत्यापन के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं. इस दौरान जनपद के कप्तान दलीप सिंह कुंवर ने बदमाशों को दो टूक चेतावनी देते हुए कहा कि अपराधियों और उन्हें संरक्षण देने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.

चार्ज संभालने के बाद 'एक्शन' में SSP

11 जुलाई को नए कप्तान के रूप में चार्ज संभालने के बाद दलीप सिंह कुंवर एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं.अपराधिक घटनाओं का अड्डा बन चुके उधम सिंह नगर में अपराधों पर लगाम लगाने के लिए एसएसपी ने सभी थाना-चौकियों के अधिकारियों को संदिग्ध लोगों का सत्यापन कराने से लेकर बदमाशों की मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश से लगते हुए बॉर्डर पर पुलिस तैनात करने और प्रत्येक पूरी नजर बनाये रखने के निर्देश दिये हैं.

पढ़ें-हरेला पर CM ने प्रदेशवासियों से की अपील, एक पौधा जरूर लगाएं

इसके अलावा प्रत्येक थाना-चौकियों को स्थानीय बदमाशों की मॉनिटरिंग करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए हैं. उन्होंने कहा कि किसी भी हालत में ऐसे लोगों को बख्सा नहीं जाएगा. उन्होंने स्थानीय बदमाशों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जिले में रहना है तो सुधर जाए, अन्यथा पुलिस द्वारा कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें-प्रतियोगी परीक्षाएं स्थगित होने से मानसिक रोगी बन रहे अभ्यर्थी, पढ़ें मनोचिकित्सकों के सुझाव

एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि जिले में अपराधों की रोकथाम के लिए नई रणनीति तैयार की गई है. इसके लिए जिले के अधिकारियों को निर्देशित भी किया गया है. उन्होंने कहा अपराध को अंजाम देने वाले अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details