उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रपुर: लखीमपुर खीरी की घटना को SSP ने बताया दुर्भाग्यपूर्ण, किसानों से की सहयोग की अपील

उत्तरप्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुए बबाल के बाद रुद्रपुर में पुलिस अलर्ट पर है. देर रात एसएसपी ने एक वीडियो जारी करते हुए किसानों से शांति बनाएं रखने की अपील की है.

एसएसपी दलीप सिंह कुंवर
एसएसपी दलीप सिंह कुंवर

By

Published : Oct 4, 2021, 9:37 AM IST

रुद्रपुर:उत्तरप्रदेश केलखीमपुर खीरी घटना में चार किसानों की मौत के बाद जनपद में भी पुलिस अलर्ट पर है. देर रात उधम सिंह नगर जनपद में किसानों ने कई जगह विरोध प्रदर्शन किया. वहीं, एसएसपी ने लखीमपुर खीरी के तिकुनिया में हुई घटना को दुर्भाग्य पूर्ण बताया है. उन्होंने जनपद के किसानों से पूर्व की भांति प्रशासन का सहयोग करने की अपील की है. साथ ही प्रदेशवासियों से कहा है कि किसी भी भ्रामक अफवाह में न आए और पुलिस सोशल मीडिया पर नजर हुए है.

Police alert in Rudrapur

बता दें कि लखीमपुर खीरी में हुए बबाल के बाद जनपद में भी प्रशासन मुस्तैद दिखाई दे रहा है. देर रात घटना के बाद काशीपुर, बाजपुर, गदरपुर और किच्छा में किसानों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया. जिसके बाद प्रशासन के मनाने के बाद किसानों ने सड़क में लगाया जाम खोला. एसएसपी दलीप सिंह कुंवर द्वारा लखीमपुर खीरी में हुई घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. उन्होंने घटना में हुई अकाल मृत्यु को प्राप्त हुई आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए कहा कि इस मामले में सोशल मीडिया पर विभिन्न स्तरों से लोग पोस्ट डाल रहे हैं. जिसमें कुछ पोस्ट भ्रांतिपूर्ण हैं.

पढ़ें:पर्यटकों की आमद से गुलजार हुई सरोवर नगरी, कारोबारियों के खिले चेहरे

उन्होंने जनपद के सभी किसानों से निवेदन है कि जिस प्रकार का सहयोग आपका पूर्व में रहा है, उसी प्रकार का सहयोग प्रदान करें. जो सोशल मीडिया पर जो लोग भ्रांतिपूर्ण पोस्ट डाल रहे हैं, उसके बहकावे में न आए. किसी भी प्रकार की हिंसात्मक गतिविधियों में संलिप्त न हो, जनपद में शांति व्यवस्था भंग करने वाली गतिविधियों में सम्मिलित न हो, सोशल मीडिया पर पोस्ट किए जा रहे अलग-अलग संदेशों पर हम लोग गहनता से मॉनिटरिंग कर रहे हैं. ऐसे में आपसे निवेदन है कि कोई ऐसा कार्य न करें जिसका कल पछतावा हो. उन्होंने जनपद उधम सिंह नगर में शांति व्यवस्था बनाए रखने और पुलिस का सहयोग प्रदान करने को कहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details