रुद्रपुर:उत्तरप्रदेश केलखीमपुर खीरी घटना में चार किसानों की मौत के बाद जनपद में भी पुलिस अलर्ट पर है. देर रात उधम सिंह नगर जनपद में किसानों ने कई जगह विरोध प्रदर्शन किया. वहीं, एसएसपी ने लखीमपुर खीरी के तिकुनिया में हुई घटना को दुर्भाग्य पूर्ण बताया है. उन्होंने जनपद के किसानों से पूर्व की भांति प्रशासन का सहयोग करने की अपील की है. साथ ही प्रदेशवासियों से कहा है कि किसी भी भ्रामक अफवाह में न आए और पुलिस सोशल मीडिया पर नजर हुए है.
बता दें कि लखीमपुर खीरी में हुए बबाल के बाद जनपद में भी प्रशासन मुस्तैद दिखाई दे रहा है. देर रात घटना के बाद काशीपुर, बाजपुर, गदरपुर और किच्छा में किसानों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया. जिसके बाद प्रशासन के मनाने के बाद किसानों ने सड़क में लगाया जाम खोला. एसएसपी दलीप सिंह कुंवर द्वारा लखीमपुर खीरी में हुई घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. उन्होंने घटना में हुई अकाल मृत्यु को प्राप्त हुई आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए कहा कि इस मामले में सोशल मीडिया पर विभिन्न स्तरों से लोग पोस्ट डाल रहे हैं. जिसमें कुछ पोस्ट भ्रांतिपूर्ण हैं.