रुद्रपुरः उधम सिंह नगर जिले में पुलिस ने ऑपरेशन मुक्ति अभियान के तहत भिक्षावृत्ति कर रहे बच्चों को स्कूलों में दाखिला कराने की पहल शुरू कर दी है. पहले चरण में टीम ने 178 बच्चों को चयनित किया है. जबकि, 36 बच्चों का स्कूल में दाखिला भी करा दिया गया है. वहीं, पुलिस ने भिक्षावृत्ति रोकने के लिए एक नंबर भी जारी किया है.
दरअसल, पुलिस की ओर से प्रदेश भर में भिक्षावृत्ति करने वाले बच्चों को इस दलदल से बाहर निकालने के लिए ऑपरेशन मुक्ति चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में एसएसपी बरिंदर जीत सिंह ने ऑपरेशन मुक्ति अभियान की समीक्षा बैठक ली. इस दौरान टीम ने बताया कि जिले में पहले चरण यानी एक फरवरी से 20 फरवरी तक चलाए गए अभियान में छह टीमों ने 178 बच्चों को चिह्नित किया. दूसरे चरण में चिह्नित बच्चों का दाखिला स्कूलों में किया जाएगा. जबकि, 36 बच्चों का दाखिला स्कूलों में करा दिया गया है.