उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

SSP ने कोतवाली का किया औचक निरीक्षण, दिए ये सख्त दिशा-निर्देश

SSP ने कोतवाली का किया औचक निरीक्षण, दिए ये सख्त दिशा-निर्देश

एसएसपी बरिंदरजीत सिंह

By

Published : Feb 1, 2019, 2:17 PM IST

Updated : Feb 4, 2019, 6:10 PM IST

खटीमाःसितारगंज क्षेत्र में अपराध और नशे के कारोबार के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. इसी को देखते हुए एसएसपी बरिंदर जीत सिंह ने देर रात सितारगंज कोतवाली का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक लेते हुए क्राइम और नशे की बिक्री पर रोक लगाने के निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने स्थानीय जनता से सहयोग की अपील की.


एसएसपी बरिंदरजीत सिंह ने बीती देर रात को बिना निर्धारित कार्यक्रम के सितारगंज पहुंचकर कोतवाली का निरीक्षण किया. एसएसपी ने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक लेते हुए क्षेत्र में बढ़ते अपराधों को रोकने के लिए पहले नशे के कारोबार को रोकने के आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. साथ ही उन्होंने कोतवाली में साफ-सफाई पर ध्यान देने को कहा.

जानकारी देते एसएसपी बरिंदरजीत सिंह


वहीं, एसएसपी बरिंदरजीत सिंह ने बताया कि नशे को जड़ से खत्म करने के लिए पुलिस लगातार प्रयासरत है. इसे रोकने के लिए स्थानीय जनता को भी सहयोग देना चाहिए. उन्होंने कहा कि नशे के कारोबार के संबंध में सूचना देने वाले का नाम सार्वजनिक नहीं किया जाएगा. साथ ही कहा कि नशे के कारोबार खत्म होने से क्राइम पर काफी हद तक रोक लगाई जा सकेगी. जिससे शहर में नशे के करोबार पर लगाम लग सकें.

Last Updated : Feb 4, 2019, 6:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details