उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रपुर: अब थाना चौकियों में फरियादियों की ना सुनने वाले अधिकारियों खैर नही! - Udham Singh Nagar Police

उधम सिंह जिले के थाना चौकियों में फरियादियों की फरियाद ना सुनने पर अब पुलिस अधिकारियों को महंगा पड़ सकता है. जिले के कप्तान द्वारा चार्ज संभालने के बाद ही जिले के तमाम अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं.

udham singh naga
एसएसपी दलीप सिंह कुंवर

By

Published : Jul 31, 2020, 5:11 PM IST

Updated : Jul 31, 2020, 10:08 PM IST

रुद्रपुर: उधम सिंह नगर में थाना चौकियों में फरियादियों की फरियाद ना सुनने वाले अधिकारियों के खिलाफ अब एसएसपी दलीप सिंह कुंवर सख्त दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि फरियादी की शिकायत ना सुनने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. साथ ही मामला फर्जी पाया गया तो फरियादी के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.

अब थाना चौकियों में फरियादियों की ना सुनने वाले अधिकारियों खैर नही!

उधम सिंह नगर जिले के थाना चौकियों में फरियादियों की फरियाद ना सुनने पर अब पुलिस अधिकारियों को महंगा पड़ सकता है. जिले के कप्तान द्वारा चार्ज संभालने के बाद ही जिले के तमाम अधिकारियों को निर्देश दिए गए थे. एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने जनता से अपील कर रहे हैं कि कोई परेशानी होती है तो वह अपने निकट चौकी थाने में शिकायत दर्ज करा सकते हैं. वहीं, चौकी थाने में फरियाद नहीं सुनी जाती तो सीओ से भी शिकायत कर सकते हैं. जिसके बाद वह अपने स्तर से मामले की जांच कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाएंगे.

पढ़ें:बदरीनाथ NH पर टूटकर गिरी पहाड़ी, हाईवे पर बिखरा मलबा

इसके अलावा ऐसे अधिकारी के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी, जो लोगों फरियादी की शिकायत पर कार्रवाई में हीलाहवाली करते हैं. उन्होंने बताया कि ऐसी किसी भी घटना को हेल्प लाइन नंबर 9411112711 पर पुलिस को सूचना दे सकते हैं. साथ ही यह सूचना पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी. उसके बाद घटना स्थल पर 15 से 20 मिनट में पहुंचकर पुलिस त्वरित कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Jul 31, 2020, 10:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details