खटीमा: उधमसिंह नगर जिले से लगी भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी द्वारा पिछले कुछ समय से नेपाल सीमा पर तस्करी की कई वारदातों को नाकाम करने में बड़ी सफलता हासिल की है. जिसके बाद भारत- नेपाल बॉर्डर का एसएसपी और कस्टम के अधिकारियों ने किया संयुक्त निरीक्षण किया. इस दौरान अधिकारियों ने भारत-नेपाल सीमा पर तस्करी के स्थानों को चिन्हित कर गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए.
गौरतलब है कि उधमसिंह नगर जनपद के सीमांत क्षेत्र खटीमा से भारत-नेपाल की अंतरराष्ट्रीय सीमा लगी है. भारत नेपाल बॉर्डर पर तैनात एसएसबी द्वारा बीते कुछ दिनों पहले लगातार नेपाल से भारत तस्करी होकर आ रही. हाल ही अधिकारियों ने चाइनीज मोबाइल व अन्य सामान भारी मात्रा में पकड़ा गया था. भारत-नेपाल सीमा सील होने के बावजूद तस्करी के कई मामले सामने आने के बाद केंद्रीय एजेंसियां सतर्क हो गई हैं.