उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खटीमा: भारत-नेपाल बॉर्डर का एसएसपी और कस्टम के अधिकारियों ने किया निरीक्षण

सीमांत जिले के खटीमा में भारत-नेपाल बॉर्डर का एसएसपी और कस्टम के अधिकारियों ने द्वारा अंतरराष्ट्रीय सीमा का निरीक्षण किया गया. इस दौरान अधिकारियों ने भारत-नेपाल सीमा पर तस्करी के स्थानों को चिन्हित कर गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए.

etv bharat
भारत-नेपाल बॉर्डर का एसएसपी और कस्टम के अधिकारियों ने किया निरीक्षण

By

Published : Oct 3, 2020, 4:55 PM IST

खटीमा: उधमसिंह नगर जिले से लगी भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी द्वारा पिछले कुछ समय से नेपाल सीमा पर तस्करी की कई वारदातों को नाकाम करने में बड़ी सफलता हासिल की है. जिसके बाद भारत- नेपाल बॉर्डर का एसएसपी और कस्टम के अधिकारियों ने किया संयुक्त निरीक्षण किया. इस दौरान अधिकारियों ने भारत-नेपाल सीमा पर तस्करी के स्थानों को चिन्हित कर गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए.

गौरतलब है कि उधमसिंह नगर जनपद के सीमांत क्षेत्र खटीमा से भारत-नेपाल की अंतरराष्ट्रीय सीमा लगी है. भारत नेपाल बॉर्डर पर तैनात एसएसबी द्वारा बीते कुछ दिनों पहले लगातार नेपाल से भारत तस्करी होकर आ रही. हाल ही अधिकारियों ने चाइनीज मोबाइल व अन्य सामान भारी मात्रा में पकड़ा गया था. भारत-नेपाल सीमा सील होने के बावजूद तस्करी के कई मामले सामने आने के बाद केंद्रीय एजेंसियां सतर्क हो गई हैं.

ये भी पढ़ें :विवाहिता ने ससुरालियों पर लगाया दहेज उत्पीड़न का आरोप, पति समेत चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज

वही, आज खटीमा के मेलाघाट गांव से लगी भारत-नेपाल सीमा पर एसएसबी और कस्टम के अधिकारियों द्वारा अंतरराष्ट्रीय सीमा का निरीक्षण किया गया. इस दौरान दोनों केंद्रीय एजेंसियों के अधिकारियों द्वारा भारत-नेपाल सीमा पर उन स्थानों को चिन्हित किया, जहां से तस्करी की संभावना ज्यादा है. भारत-नेपाल सीमा पर चिन्हित स्थानों पर एसएसबी द्वारा विशेष निगाह रखी जाएगी, साथ ही भारत-नेपाल सीमा पर तस्करी करने वाले तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details