खटीमा: कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के बीच 3 मई तक भारत लॉकडाउन है. भारत-नेपाल के बीच अंतरराष्ट्रीय सीमा को भी इस समय बंद कर दिया गया है. खटीमा में भारत-नेपाल बॉर्डर पर एसएसबी और पुलिस द्वारा लगातार पेट्रोलिंग की जा रही है. साथ ही चोरी-छिपे बॉर्डर क्रॉसिंग की घटनाओं पर रोक भी लगा रहे हैं.
कोरोना संक्रमण रोकथाम को लेकर इंडो-नेपाल बॉर्डर पूरी तरह सील है. लेकिन दोनों देशों के बीच खुली सीमा का फायदा उठाते हुए कुछ लोग नेपाल से भारत में प्रवेश कर रहे हैं. ऐसे में एसएसबी और पुलिस के जवान बॉर्डर से सटे इलाकों में लगातार पेट्रोलिंग कर रहे हैं और लोगों को अवैध तरीके से भारत में आने से रोक रहे हैं.