खटीमा: केंद्र सरकार ने पूरे देश में हर नागरिकों को मास्क पहनना अनिवार्य किया है. इसी के तहत इंडो-नेपाल बॉर्डर पर तैनात एसएसबी के जवानों ने खटीमा के गांवों में जनता को निशुल्क मास्क का वितरण किया.
उत्तराखंड की खटीमा क्षेत्र से लगी नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी के जवान लगातार कोरोना फाइटर के रूप में सजग व मुस्तैद हैं. इसके अलावा एसएसबी सीमांत क्षेत्र में इस महामारी के समय अपना सामाजिक दायित्व भी निभा रहा है. इसके पहले भी एसएसबी के जवानों ने नेपाल सीमा पर रहने वाले निर्धन परिवारों को राशन व आवश्यक वस्तुओं का वितरण किया था. वहीं, अब एसएसबी ने इंडो- नेपाल सीमा पर स्थित मेलाघाट बाजार में सैकड़ों ग्रामीणों को निशुल्क मास्क का वितरण किया.