उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

CORONA SAFETY: SSB ने इंडो-नेपाल बॉर्डर पर बांटे मास्क

केंद्र सरकार ने कोरोना संक्रमण रोकथाम को लेकर सभी को मास्क पहनने की अनिवार्यता को लागू किया है. वहीं, खटीमा क्षेंत्र में एसएसबी ने लोगों को मास्क वितरण किए.

Khatima
SSB ने बांटे मास्क

By

Published : Apr 23, 2020, 4:54 PM IST

Updated : May 24, 2020, 2:56 PM IST

खटीमा: केंद्र सरकार ने पूरे देश में हर नागरिकों को मास्क पहनना अनिवार्य किया है. इसी के तहत इंडो-नेपाल बॉर्डर पर तैनात एसएसबी के जवानों ने खटीमा के गांवों में जनता को निशुल्क मास्क का वितरण किया.

उत्तराखंड की खटीमा क्षेत्र से लगी नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी के जवान लगातार कोरोना फाइटर के रूप में सजग व मुस्तैद हैं. इसके अलावा एसएसबी सीमांत क्षेत्र में इस महामारी के समय अपना सामाजिक दायित्व भी निभा रहा है. इसके पहले भी एसएसबी के जवानों ने नेपाल सीमा पर रहने वाले निर्धन परिवारों को राशन व आवश्यक वस्तुओं का वितरण किया था. वहीं, अब एसएसबी ने इंडो- नेपाल सीमा पर स्थित मेलाघाट बाजार में सैकड़ों ग्रामीणों को निशुल्क मास्क का वितरण किया.

पढ़ें:प्रतापनगर: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चढ़ा अराजकता की भेंट

वहीं, इस बारे में एसएसबी अधिकारी पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि केंद्र सरकार ने कोरोना संक्रमण रोकथाम को लेकर सभी लोगों को मास्क पहनने की अनिवार्यता को लागू किया है. इसके मद्देनजर एसएसबी ने खटीमा- नेपाल सीमा पर सैकड़ों ग्रामीणों को मास्क का वितरण किया है. ताकि कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर सभी मास्क लगाएं. आगे भी मास्क का वितरण करते रहेंगे.

Last Updated : May 24, 2020, 2:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details