उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

काशीपुर में स्पोर्ट्स टीचर के खिलाफ मुकदमा दर्ज, छात्र को प्रताड़ित करने का आरोप - Sports teacher accused in Kashipur

काशीपुर में एक स्कूल के स्पोर्ट्स टीचर पर छात्र को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. मामले में पीड़ित छात्र की मां की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है.

Etv Bharat
स्पोर्ट्स टीचर के खिलाफ मुकदमा दर्ज

By

Published : Nov 19, 2022, 7:01 PM IST

Updated : Nov 19, 2022, 9:03 PM IST

काशीपुर: रामनगर रोड स्थित एक स्कूल के स्पोर्ट्स टीचर पर छात्र को यातनाएं देने और गाली-गलौज करने का आरोप लगा है. मामले में छात्र की मां की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी अध्यापक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस मामले की जांच जांच में जुट गई है.

बता दें कि काशीपुर में अलीगंज रोड स्थित पैराडाइज कॉलोनी निवासी सुधा सागर ने डीपीएस स्कूल के स्पोर्ट्स टीचर पर उनके बेटे को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया. उन्होंने बताया कि उनका बेटा ध्रुव सिंह शेखर दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) में कक्षा दसवीं का छात्र है.

पुलिस को दी तहरीर में सुधा ने बताया कि उनके बेटे ध्रुव शेखर सिंह डीपीएस स्कूल में कक्षा 10 में पढ़ता है. 3 नवंबर को स्पोर्ट्स टीचर हर्ष ने वॉलीबॉल को फुटबॉल की तरह खेलने से नाराज होकर ध्रुव को 100 दंड बैठक लगवाई और इसके बाद भी जब टीचर हर्ष का गुस्सा शांत नहीं हुआ तो, उन्होंने उसके साथ गाली गलौज के साथ हाथ ऊपर करके मैदान के 3-4 चक्कर पूरे लगाने के लिए कहा.

स्पोर्ट्स टीचर के खिलाफ मुकदमा दर्ज
ये भी पढ़ें:हरिद्वार में शादी का झांसा देकर युवती के साथ दुष्कर्म, कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज

जिस कारण उनके बेटे की घर वापस आने के बाद तबीयत ज्यादा खराब हो गई. उसके पूरे शरीर में दर्द होने लगा और 3 दिन तक दर्द के कारण वह अपने पैरों पर खड़ा नहीं हो पाया. एक हफ्ते से ध्रुव का स्पर्श हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. तभी से उनका बेटा बहुत डरा हुआ है.

उन्होंने आगे कहा कि जब वो इसकी शिकायत दर्ज कराने स्कूल गए तो, प्रधानाचार्या पूजा शर्मा ने उन्हें स्कूल गेट के बाहर 3 घंटे तक खड़ा रखा. इस दौरान प्रधानाचार्य ने स्पोर्ट्स टीचर का पक्ष लेते हुए उनकी बात को सही ढंग से नहीं सुना. साथ ही बच्चे की बोर्ड परीक्षा का डर दिखाकर हमें वहां से डरा धमका कर वापस भेज दिया.

सुधा सागर नेव कहा कि अब उन्हें अपने पुत्र को स्कूल भेजने में भी, किसी अनहोनी के होने का खतरा महसूस हो रहा है. वहीं, पुलिस ने छात्र ध्रुव शेखर की मां सुधा सागर की तहरीर पर स्पोर्ट्स टीचर के खिलाफ धारा 323 और 504 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Last Updated : Nov 19, 2022, 9:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details