जसपुर: एसपीओ पद पर तैनात युवक की ब्रेन हेमरेज के चलते मौत हो गई थी. जिसे रविवार को महुआडाबरा के घाट पर पुलिस ने राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी. पुलिस ने एसपीओ का कोरोना टेस्ट कराकर पोस्टमॉर्टम भी कराया.
गौर हो कि नादेही बार्डर पर तैनात एसपीओ घर में मृत पाया गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने एसपीओ का कोरोना टेस्ट कराकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में एसपीओ की मौत का कारण ब्रेन हेमरेज बताया जा रहा है. रविवार को महुआडाबरा के ही श्मशान घाट में एसपीओ का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया.
जसपुर के ग्राम राजपुर निवासी अंकित शर्मा (25) को नादेही पुलिस चौकी पर एसपीओ के तौर पर काम कर रहे थे. अंकित को विलेज क्वारंटाइन की जिम्मेदारी दी गई थी. शनिवार रात वह अपने कमरे में सोने गए थे. सुबह चार बजे पिता काम पर जाने को उठे तो उन्हें बेटा मृत मिला. एसएसपी के आदेश पर एएसपी राजेश भट्ट, सीओ मनोज ठाकुर, एसडीएम सुंदर सिंह ने मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली. दोपहर में पुलिस लाइन से आई गारद ने एसपीओ को सलामी दी गई.