रुद्रपुरः उधमसिंह नगर के रुद्रपुर मेंससुराल से दावत खाकर घर लौट रहे दंपत्ति को लकड़ी से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली ने टक्कर मार दी. हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. आनन-फानन में राहगीरों ने दोनों को जिला अस्पताल भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने पति को मृत घोषित कर दिया. जबकि पत्नी को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. महिला की हालत गंभीर बनी हुई है. शख्स की मौत की खबर के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.
जानकारी के मुताबिक, रुद्रपुर आवास विकास में किराए पर रहने वाला सूरज पाल अपनी पत्नी के साथ अपन ससुराल डिब्डीबा दावत में गया था. सूरज रात लगभग साढ़े नौ बजे पत्नी के साथ ससुराल से रुद्रपुर के लिए निकला. जैसे ही वह रुद्रपुर-काशीपुर रोड फ्लाई ओवर के पास पहुंचा, तभी पीछे से तेज गति से आ रहे लकड़ी से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली ने बाइक पर जोरदार टक्कर मार दी.