उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सितारगंज में तेज रफ्तार का कहर, अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने कई वाहनों को मारी टक्कर - Speeding Scorpio entered the shop in Sitarganj

सितारगंज में आज एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने एक ई रिक्शा और कई मोटरसाइकिलों को टक्कर मार दी. जिसके बाद ये स्कॉर्पियो एक दुकान में जा घुसी. इस घटना में कई लोग घायल हो गये.

havoc of speed in Sitarganj
सितारगंज में तेज रफ्तार का कहर

By

Published : May 21, 2022, 10:37 PM IST

खटीमा: उधम सिंह नगर जनपद के सितारगंज में आज तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. यहां अमरिया चौराहे पर एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो (UK06B9113) ई रिक्शा को टक्कर मारते हुए अनियंत्रित होकर 6-7 बाइक सवारों को रौंदते हुए एक दुकान में जा घुसी.

तेज रफ्तार स्कॉर्पियो की चपेट में आने वाले सभी मोटरसाइकिल सवारों को काफी चोटें आई हैं. साथ ही उनकी मोटरसाइकिलें भी पूरी तरह से टूट गई हैं. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्कॉर्पियो चलाने वाले युवक को पकड़ा. साथ ही घटनास्थल पर मौजूद स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सितारगंज भेजा गया. जहां घायलों को प्राथमिक उपचार दिया गया.

सितारगंज में तेज रफ्तार का कहर

पढ़ें-केदारनाथ के बाद अब 'नवाब' पहुंचा हरिद्वार, रोहन ने सोशल मीडिया ट्रोल्स को दिया जवाब

वहीं, दुर्घटना में घायल एक मोटरसाइकिल सवार के सिर में गंभीर चोट लगने के कारण उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. सितारगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर रविंद्र सिंह ने बताया अभी दो घायलों का इलाज चल रहा है. वहीं, दुर्घटना में घायल मोटरसाइकिल चालक भागीरथ मौर्य ने बताया कि स्कॉर्पियो ने एक ई रिक्शा सहित 6 से 7 मोटरसाइकिलों को टक्कर मारी. जिसमें कई लोग घायल हुए. बाद में स्कॉर्पियो एक दुकान में जा घुसी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details