उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मेहमान परिंदों की हिफाजत के लिए स्पेशल टीम गठित, शिकारियों पर पैनी नजर - पीआरडी जवान

जाड़े का मौसम शुरू होते ही काफी तादाद में विदेशी साइवेरियन पक्षी उत्तराखंड में आना शुरू कर देते हैं. ऐसे में पक्षियों का शिकार होने की संभावना को देखते हुए वन विभाग ने दस सदस्यीय टीम का गठन किया है.

मेहमान परिदों की हिफाजत के लिए स्पेशल टीम गठित

By

Published : Nov 16, 2019, 10:11 PM IST

Updated : Nov 16, 2019, 10:55 PM IST

खटीमाः जाड़े का मौसम शुरू होते ही जलाशयों पर विदेशी पक्षियों का जमावड़ा लग जाता है. ऐसे में वन विभाग ने विदेशी पक्षियों को शिकारियों से बचाने के लिए स्पेशल टीम का गठन किया है. जलाशयों के किनारे शिकारियों की आवाजाही पर रोक लगाने के लिए स्पेशल टीम ने गश्त शुरू कर दी है.

बता दें कि, सर्दी का मौसम शुरू हो चुका है. जिसके चलते उधम सिंह नगर जिले के शारदा डैम, नानक सागर डैम और धौरा धाम और उससे सटे आसपास के जलाशयों में आजकल विदेशी साइबेरियन पक्षियों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया है. इस बार पहाड़ों में ठंड की शुरुआत में हुई बर्फबारी के कारण तराई में साइबेरियन पक्षी काफी तादाद में आने शुरू हो गए हैं.

ये भी पढ़ेंःफूलों से सजा बदरी विशाल का दरबार, कल बंद होंगे कपाट

वन अधिकारियों के अनुसार जाड़े के मौसम में विदेशी साइवेरियन पक्षियों का उत्तराखंड आने का सिलसिला शुरू हो जाता है. इन पक्षियों का स्थानीय लोगों व शिकारियों द्वारा शिकार किए जाने की घटनाएं हर साल सामने आती है. ऐसे में पक्षियों को शिकार से बचाने के लिए वन विभाग ने रेंजर के नेतृत्व में दस सदस्यीय टीम का गठन किया है.

इस टीम में वन कर्मचारियों के अतिरिक्त पीआरडी के युवा जवानों को भी शामिल किया गया है. स्पेशल टीम द्वारा संदिग्ध लोगों के क्रियाकलापों पर नजर रखी जाएगी. साथ ही पुलिस की मदद से छापेमारी अभियान भी चलाया जाएगा. ताकि इन पक्षियों को शिकारियों के शिकार से बचाया जा सके.

Last Updated : Nov 16, 2019, 10:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details