उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सोशल मीडिया पर निगरानी के लिए हर थाने में बनी टीम, चुनाव में माहौल खराब करने वाले जाएंगे जेल

चुनाव के दौरान माहौल खराब करने वालों पर कड़ी निगरानी की जा रही है. इस काम की जिम्मेदारी एलआईयू और पुलिस टीम को दी गई है.

सोशल मीडिया पर पुलिस की सख्ती

By

Published : Mar 11, 2019, 2:53 PM IST

खटीमा:आचार संहिता लागू होते ही सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस-प्रशासन ने कमर कस ली है. इसके तहत सोशल मीडिया पर पुलिस टीम खास नजर रखे हुए है. साथ ही हर थाने में सब इंस्पेक्टर के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर एलआईयू को भी इस काम में लगाया गया है.

मामले में सीओ खटीमा कमला बिष्ट ने बताया कि चुनाव के दौरान माहौल खराब करने वालों पर कड़ी निगरानी की जा रही है. इस काम की जिम्मेदारी एलआईयू और पुलिस टीम को दी गई है. जो भी आचार संहिता का उल्लंघन करेगा, उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

सोशल मीडिया पर पुलिस की सख्ती

वहीं सीओ बिष्ट के मुताबिक सभी शस्त्र धारकों को अपने-अपने शस्त्र जमा करने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं यूपी और नेपाल से लगती सीमा पर कड़ी निगरानी की जा रही है. साथ ही शहर में भी सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details