बाजपुर: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत आज बाजपुर में करोड़ों रुपए की योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करने के लिए आ रहे हैं. सीएम के निर्धारित कार्यक्रम से पहले समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने सीएम का जबरदस्त विरोध किया. सपा कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाकर प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
CM के दौरे से पहले सड़क पर उतरे सपा कार्यकर्ता, दिखाये काले झंडे, लगाए सरकार विरोधी नारे - सीएम विरोध प्रदर्शन
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को बाजपुर दौरे में काफी विरोध भी झेलना पड़ा. समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने सीएम का जबरदस्त विरोध करते हुए काले झंडे दिखाए और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं के विरोध प्रदर्शन को देखते ही पुलिस प्रशासन ने प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया. पुलिस प्रदर्शनकारियों को बस में भरकर ले गई. फिलहाल उन्हें नजरबंद किया गया है.
समाजवादी पार्टी के यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद यादव ने बताया कि प्रदेश सरकार विकास कार्य के नाम पर जनता के साथ छलावा कर रही है, जिसे किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि जनता के लिए आए पैसे को प्रदेश सरकार अपने दौरे में उपयोग कर खर्च कर रही है.