बाजपुर:अनुसूचित जनजाति के छात्र-छात्राओं के लिए 16.50 करोड़ की लागत से बाजपुर क्षेत्र में एकलव्य मॉडर्न आवासीय स्कूल का निर्माण किया जाना है. आज मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत विद्यालय का शिलान्यास करने आ रहे हैं. लेकिन उससे पहले ही समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता आयोजन स्थल पहुंच गये और काला झंडा लेकर मुख्यमंत्री का विरोध करने लगे. प्रदर्शन बढ़ता देख पुलिस प्रशासन ने सीएम के आने से पहले ही सपा कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया.
CM के कार्यक्रम में काले झंडे लेकर पहुंचे सपा कार्यकर्ता, पुलिस ने लिया हिरासत में
बाजपुर में सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को काले झंडे दिखाने के लिए तैयार समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने पहले ही हिरासत में ले लिया.
सीएम का विरोध
ये भी पढ़े:CAA पर लोगों को जागरुक करने हरिद्वार पहुंचे BJP उपाध्यक्ष, विपक्ष पर जमकर बरसे
बता दें कि बाजपुर विधायक और कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य के विधानसभा क्षेत्र में एकलव्य मॉडर्न आवासीय विद्यालय का शिलान्यास होना है. 16 करोड़ 50 लागत से इस आवासीय स्कूल का निर्माण किया जाना है, जिसमें खासकर बुक्सा जनजातियों के छात्र-छात्राओं के लिये विशेष रूप से इस स्कूल की नींव रखी जा रही है.