काशीपुरः लॉकडाउन के बीच कोसी नदी में अवैध खनन का कारोबार धड़ल्ले से जारी है. जिसे लेकर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं में रोष है. इसी कड़ी में अवैध खनन को बंद करने की मांग को लेकर सपा नेता गविंदर सिंह गवि के नेतृत्व में ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन किया. साथ ही उन्होंने शासन-प्रशासन पर मिलीभगत का आरोप लगाया.
सोमवार को काशीपुर के कुंडेश्वरी क्षेत्र के समाजवादी पार्टी के नेता गविंदर सिंह गवि ने कोसी नदी में हो रहे अवैध खनन के विरोध में अपने आवास के बाहर कार्यकर्ताओं के साथ धरना दिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि शासन-प्रशासन को अवैध खनन की कई बार लिखित शिकायत की जा चुकी है. बावजूद कोसी नदी में अवैध खनन पर प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. उन्होंने कहा कि खनन माफिया प्रशासन की संलिप्तता के चलते अवैध खनन की शिकायत करने वाले लोगों को धमका भी रहे हैं.