रुद्रपुरःजंगल के बीच सड़क किनारे घायल पड़े तीन युवकों के लिए एसपी सिटी मनोज कत्याल (SP City Manoj Katyal) देवदूत साबित हुए. उन्होंने अपने चालक और गनर की मदद से घायलों को अपने वाहन से अस्पताल पहुंचाया. जहां तीनों का इलाज चल रहा है. तीनों युवक शक्ति फार्म से अपने घर रुद्रपुर लौट रहे थे.
जंगल के बीच तीन घायलों के लिए देवदूत बने SP सिटी मनोज कत्याल, अपनी गाड़ी से पहुंचाया अस्पताल
रुद्रपुर डोली रेंज में घायल तीन युवकों के लिए एसपी सिटी मनोज कत्याल देवदूत बनकर पहुंचे. जंगल होने के कारण घटना स्थल पर मोबाइल नेटवर्क भी नहीं था. एसपी सिटी ने तत्काल घायलों को अपनी गाड़ी से अस्पताल पहुंचाया. जहां तीनों की हालत ठीक है.
सोमवार शाम जंगल के बीच से गुजरने वाली शक्तिफार्म मार्ग के डोली रेंज में तीन युवक घायल (Accident in Doli Range located on Shakti Farm road) पड़े हुए थे. इस दौरान एसपी सीटी मनोज कत्याल उसी मार्ग से जा रहे थे. इस दौरान उन्होंने मार्ग पर घायल पड़े तीनों युवकों को अपने वाहन से अस्पताल पहुंचाया. घायलों ने बताया कि किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मारी, जिससे वह तीनों घायल हो गए. साथ ही जंगल होने से नेटवर्क न होने के कारण एंबुलेंस को फोन भी नहीं कर सके.
ये भी पढ़ेंः देवभूमि में शर्मसार हो गई गुरु की गरिमा, शिक्षक पर छात्रा से रेप के प्रयास का आरोप
हादसे में घायल रोहित, गौरव निवासी ट्रांजिट कैंप और राजेंद्र निवासी बहेड़ी शक्ति फार्म अपनी बुआ के घर से घर की ओर लौट रहे थे. एसपी सीटी मनोज कत्याल ने बताया कि वह सितारगंज शक्ति फार्म से रुद्रपुर लौट रहे थे. तभी जंगल के बीचों बीच सड़क किनारे तीन युवकों को घायल अवस्था में देखा. फिलहाल तीनों युवकों को किच्छा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां तीनों का इलाज जारी है.