उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ससुर ही निकला दामाद का हत्यारा, पुलिस करवा सकती है पॉलीग्राफ टेस्ट - रुद्रपुर में हत्या

मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद कोतवाली पुलिस द्वारा हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई. पुलिस के अनुसार पूछताछ में मालूम चला कि ससुराल पहुंचकर विजय अपनी पत्नी को घर चलने के लिए कहने लगा. लेकिन पत्नी ने जाने से मना कर दिया. जिसके बाद विजय अपने दोनों बच्चों को वहां से लेकर जाने लगा. इसी दौरान उसका ससुर अशोक भी मौके पर पहुंच गया और दोनों के बीच हाथापाई शुरू हो गई.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

By

Published : Jun 3, 2019, 6:03 PM IST

Updated : Jun 3, 2019, 6:17 PM IST

रुद्रपुर: कोतवाली क्षेत्र के दुधिया नगर में एक युवक की संदिग्ध मौत मामले में पुलिस को सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने युवक की हत्या के आरोप में उसके ससुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस के अनुसार जरूरत पड़ने पर मृतक के ससुराल वालों का पॉलीग्राफ टेस्ट भी कराया जाएगा.

ससुर ही निकला दामाद का हत्यारा

बता दें कि 29 जून की रात को पन्तनगर थाना क्षेत्र में रहने वाला विजय अपनी पत्नी को लेने ससुराल गया हुआ था. 30 जून को विजय के ससुराल द्वारा विजय की आत्महत्या की सूचना पुलिस व उसके परिजनों को दी गई. जिसके बाद मृतक के परिजनों ने मामले में हत्या की आशंका जताते हुए कोतवाली में तहरीर दी.

मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद कोतवाली पुलिस द्वारा हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई. पुलिस के अनुसार पूछताछ में मालूम चला कि ससुराल पहुंचकर विजय अपनी पत्नी को घर चलने के लिए कहने लगा. लेकिन पत्नी ने जाने से मना कर दिया. जिसके बाद विजय अपने दोनों बच्चों को वहां से लेकर जाने लगा. इसी दौरान उसका ससुर अशोक भी मौके पर पहुंच गया और दोनों के बीच हाथापाई शुरू हो गई.

इसी बीच ससुर ने चुन्नी से विजय का गला घोंट दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस के अनुसार ससुर अशोक ने बताया कि विजय शराब पीने का आदी था और उसकी बेटी के साथ मारपीट करता था, जिस वजह से उसकी बेटी अपने मायके आई थी. मामले में पुलिस ने अशोक के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया.

वहीं, एसपी सिटी देवेंद्र पिंचा ने बताया कि मामले में आरोपी ससुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. परिजनों ने तीन नामजद व अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ी तो अन्य लोगों का पॉलीग्राफ टेस्ट भी कराया जाएगा.

Last Updated : Jun 3, 2019, 6:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details