उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मुस्लिम परिवार ने BJP का किया समर्थन तो दबंग पड़ोसियों ने पीटा, देखें CCTV वीडियो - Rudrapur BJP supporter Muslim family assaulted

रुद्रपुर में एक मुस्लिम परिवार ने चुनाव में भाजपा का समर्थन किया, जिससे नाराज उसी समुदाय के लोगों ने उनके साथ मारपीट की. जिसका एक वीडियो सामने आया है. मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर 9 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

Rudrapur assault video viral
BJP का समर्थन कराना मुस्लिम परिवार को पड़ा भारी

By

Published : Apr 9, 2022, 6:38 PM IST

Updated : Apr 9, 2022, 7:34 PM IST

रुद्रपुर: विधानसभा चुनाव में मुस्लिम परिवार को बीजेपी का समर्थन करना भारी पड़ गया. बीजेपी का समर्थन करने से नाराज मुस्लिम समुदाय के लोगों ने उनके साथ मारपीट की, जिसका वीडियो सामने आया है. मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर 9 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

बता दें कि रुद्रपुर में एक मुस्लिम परिवार ने विधानसभा चुनाव में भाजपा का समर्थन किया था, जिसके कारण आसपास के मुस्लिम समुदाय के लोग उनसे नाराज हो गए और उनसे रंजिश रखने लगे. वहीं, 5 अप्रैल को कुछ लोगों ने उनके परिवार पर जानलेवा हमला कर दिया था. जिसके बाद पीड़िता ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देते हुए न्याय की गुहार लगाई थी.

BJP का समर्थन कराना मुस्लिम परिवार को पड़ा भारी

ये भी पढ़ें:रुड़की में कानूनगो 15 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

अब घटना का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमे दोनों पक्ष एक दूसरे पर जमकर लात-घूंसों से हमला कर रहे हैं. मामले में पुलिस ने दोनो पक्षों से आई तहरीर पर 9 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. सीओ सिटी अभय कुमार ने बताया की भूत बंगला क्षेत्र से मारपीट की शिकायत आई थी. मामले में दोनो पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर विवेचना की जा रही है.

Last Updated : Apr 9, 2022, 7:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details