उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

आपदा राहत कार्य के नाम पर चल रहा अवैध खनन, नींद से जागा प्रशासन - क्राइम न्यूज

सीमांत क्षेत्र खटीमा में बाढ़ आपदा राहत कार्यों के नाम पर मिट्टी माफिया और अधिकारियों की मिलीभगत अवैध खनन का कारोबार चल रहा है. लोगों का आरोप है कि खनन माफियाओं द्वारा खनन से निकाली जा रही मिट्टी की सप्लाई ट्रैक्टर, ट्रॉलियों के माध्यम से प्राइवेट कॉलोनियों में की जा रही है.

आपदा राहत कार्य के नाम पर चल रहा अवैध खनन.

By

Published : Aug 4, 2019, 11:03 AM IST

खटीमा: उधम सिंह नगर के खटीमा में आपदा राहत कार्यों के नाम पर अवैध मिट्टी खनन का कारोबार चल रहा है. लोगों का आरोप है कि अधिकारियों और माफियाओं की मिलीभगत से खनन की जा रही मिट्टी को प्राइवेट कॉलोनाइजर को बेचा जा रहा है. मामला संज्ञान में आने के बाद अधिकारियों ने जांच की बात कही है.

आपदा राहत कार्य के नाम पर चल रहा अवैध खनन.

सीमांत क्षेत्र खटीमा में बाढ़ आपदा राहत कार्यों के नाम पर मिट्टी माफिया और अधिकारियों की मिलीभगत अवैध खनन का कारोबार चल रहा है. स्थानीय प्रशासन द्वारा बारिश के मौसम में आपदा के लिए बाढ़ प्रभावित क्षेत्र की मिट्टी डालने के लिए खनन की अनुमति दी गई है. इस कारण बाढ़ प्रभावित आपदा कार्यों के नाम पर खटीमा की लोहिया हेड रोड पर छोटी नहर से भी खनन शुरू कर दिया गया है. लेकिन, खनन माफियाओं द्वारा खनन से निकाली जा रही मिट्टी की सप्लाई ट्रैक्टर, ट्रॉलियों के माध्यम से प्राइवेट कॉलोनियों में की जा रही है.

ये भी पढ़ें:किन्नर मारपीट मामलाः रजनी रावत गुट ने दी सफाई, दूसरे गुट पर लगाया नियम तोड़ने का आरोप

खनन माफियाओं द्वारा किए जा रहे खनन पर अधिकारी भी चुप्पी साधे नजर आ रहे हैं. मामला प्रकाश में आने के बाद एसडीएम निर्मला बिष्ट ने जांच कर कार्रवाई की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details