उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

SOG ने बरामद किए 80 मोबाइल, खोए मोबाइल पाकर खिले चेहरे - SOG team recovered 80 mobiles

यूएस नगर में एसओजी की टीम ने 10 लाख से अधिक की रकम के खोए हुए मोबाइल्स बरामद किये हैं.

sog-team-recovered-80-mobiles-in-udham-singh-nagar
SOG ने बरामद किये 80 मोबाइल

By

Published : Aug 8, 2021, 3:54 PM IST

रुद्रपुर: जनपद भर में लोगों के खोए 80 मोबाइल फोन को एसओजी की टीम ने रिकवर किया है. आज एक दर्जन लोगों को पुलिस कार्यालय में एसएसपी ने रिकवर किये गये फोन लौटाए. एसओजी की टीम ने जनपद भर में 10 लाख से अधिक की रकम के 80 मोबाइल फोन बरामद किए हैं.

जून जुलाई में जनपद के तमाम थानों में 80 मोबाइलों की गुमशुदगी दर्ज की गई. जिसके बाद एसओजी की टीम द्वारा सभी मोबाइलों को सर्विलांस पर लगाया गया. सर्विलांस की मदद से एसओजी की टीम ने 10 लाख से अधिक के कीमत के 80 मोबाइल बरामद किए गए हैं. आज एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने कार्यालय में एक दर्जन लोगों को बुलाकर उनके खोए मोबाइल को उन्हें वापस लौटाया तो उनके चेहरे खिल गए.

SOG ने बरामद किये 80 मोबाइल

पढ़ें-उत्तराखंड भूकंप अलर्ट: भूचाल से पहले फोन पर बजेगा सायरन, देश का पहला एप लॉन्च

इसके अलावा बचे हुए मोबाइलों को सम्बन्धित थानों को भेज कर थाना स्तर से वितरित किये जाएंगे. जानकारी के अनुसार 20 मोबाइल काशीपुर सर्किल व 60 मोबाइल रूद्रपुर सर्किल के बरामद किए गए हैं. फोन मिलने के बाद लोगों ने पुलिस प्रशासन का धन्यवाद किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details