रुद्रपुर: जनपद भर में लोगों के खोए 80 मोबाइल फोन को एसओजी की टीम ने रिकवर किया है. आज एक दर्जन लोगों को पुलिस कार्यालय में एसएसपी ने रिकवर किये गये फोन लौटाए. एसओजी की टीम ने जनपद भर में 10 लाख से अधिक की रकम के 80 मोबाइल फोन बरामद किए हैं.
जून जुलाई में जनपद के तमाम थानों में 80 मोबाइलों की गुमशुदगी दर्ज की गई. जिसके बाद एसओजी की टीम द्वारा सभी मोबाइलों को सर्विलांस पर लगाया गया. सर्विलांस की मदद से एसओजी की टीम ने 10 लाख से अधिक के कीमत के 80 मोबाइल बरामद किए गए हैं. आज एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने कार्यालय में एक दर्जन लोगों को बुलाकर उनके खोए मोबाइल को उन्हें वापस लौटाया तो उनके चेहरे खिल गए.