रुद्रपुरःएसओजी और प्रशासन की टीम ने अवैध रूप से संचालित हो रहे पटाखा गोदामों के खिलाफ ताबड़तोड़ छापेमारी की कार्रवाई की. इस दौरान टीम ने आबादी क्षेत्र में बिना लाइसेंस चल रहे चार गोदामों को सील किया. इस दौरान गोदामों से करीब एक करोड़ के पटाखे बरामद हुए हैं.
दरअसल, एसओजी की टीम को सूचना मिल रही थी कि गदरपुर थाना क्षेत्र में अवैध रूप से पटाखों का भंडारण किया जा रहा है. जिसपर टीम ने गदरपुर पुलिस के साथ मिल कर भेसिया, सूरजपुर, गदरपुर में पहुच कर छापेमारी की. जहां चार गोदामों में पटाखों का भंडार मिला है. जिसके बाद मामले की सूचना जिला प्रशासन को दी गई. मौके पर पहुंचे तहसीलदार ने जब मामले की जांच की गई तो पता चला कि भंडारण का कोई भी लाइसेंस बना ही नहीं है. साथ ही गोदाम आबादी क्षेत्र में संचालित हो रहे थे.
ये भी पढ़ेंःयुवती को महंगा पड़ा ऑनलाइन दूल्हा, प्रेमी ने जाल में फंसाकर ठगे ₹55 हजार