उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उधमसिंह नगर में एक करोड़ बीस लाख की अवैध शराब बरामद, एक गिरफ्तार

एसओजी की टीम ने एक गोदाम से एक करोड़ 20 लाख की अवैध शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. गोदाम का मालिक फरार है जिसकी तलाश जारी है.

Rudrapur
रुद्रपुर

By

Published : Jun 21, 2021, 6:16 PM IST

Updated : Jun 21, 2021, 7:20 PM IST

रुद्रपुरःउधमसिंह नगर एसओजी की टीम ने बगवाड़ा मंडी के पास एक गोदाम में अवैध रूप से रखी शराब की खेप पकड़ी. साथ ही एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया. पकड़ी गई शराब की खेप की कीमत एक करोड़ 20 लाख रुपये आंकी जा रही है. पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के मुताबिक एसओजी को लंबे समय से सूचना मिल रही थी कि रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के बगवाड़ा में अवैध शराब का कारोबार चल रहा है. जिसके बाद एसओजी की टीम ने जांच शुरू की. इस दौरान टीम ने रवि सिंह को 8 पेटी शराब के साथ गिरफ्तार किया. पूछताछ में पता चला कि रवि बगवाड़ा क्षेत्र में बने अवैध शराब के एक गोदाम से शराब चोरी करके लाया था.

उधमसिंह नगर में एक करोड़ बीस लाख की अवैध शराब बरामद

3875 पेटी बरामद

इसके बाद एसओजी की टीम ने उक्त स्थान पर छापा मारा. एसओजी के मुताबिक गोदाम में अंग्रेजी शराब की करीब 1600 पेटी अंग्रेजी शराब और 2275 पेटी बीयर बरामद हुई है. गोदाम को फिलहाल सील कर दिया है.

2016 में बीयर का मिला था लाइसेंस

वहीं गोदाम के मालिक राकेश जैन से पूछताछ में पता चला है कि साल 2016 में उसके द्वारा यह गोदाम किराए पर आबकारी बिक्री के लिए रामेश्वर हवेलिया निवासी देहरादून को किराए पर दिया था. लेकिन उसके बाद से रामेश्वर का यह माल गोदाम में पड़ा हुआ था. गिरफ्तार आरोपी पूर्व में इसी गोदाम में काम करता था. वह गोदाम से चोरी कर शराब बेच रहा था. जांच में पुलिस को जानकारी मिली कि साल 2016 में रामेश्वर को बीयर का लाइसेंस मिला था. लेकिन गोदाम में भारी मात्रा में अलग-अलग ब्रांड की अंग्रेजी शराब बरामद हुई है.

ये भी पढ़ेंः लक्सर का हत्यारा पति गिरफ्तार, दो पत्नियों का कर चुका है कत्ल

गोदाम संचालक की तलाश जारी

एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि एसओजी की टीम ने अवैध अंग्रेजी शराब और बीयर की 3875 पेटी बरामद की है. गोदाम से कब्जे में लेते हुए सील कर दिया है. गिरफ्तार आरोपी को कोर्ट में पेश किया जा रहा है. जबकि गोदाम संचालक को गिरफ्तार करने के लिए टीम दबिश दे रही है.

शराब

सिक्किम ट्रिपल एक्स रम- 1143 पेटी

ब्लू कार्ड व्हिस्की- 374 पेटी

पोकर सुपर व्हिस्की- 110 पेटी

बीयर

9900 प्रीमियम बीयर- 1729 पेटी

फ्लेकजिन फोक्स बीयर- 262 पेटी,

एरो एक्स्ट्रा स्ट्रांग बीयर-111 पेटी

एजसेनबेर्ग बीयर- 173 पेटी

Last Updated : Jun 21, 2021, 7:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details