उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सट्टेबाजों पर पुलिस ने कसी नकेल, चार सटोरियों को किया गिरफ्तार - SOG team arrested bookies in Khatima

खटीमा में एसओजी टीम (Khatima SOG Team) ने चार सटोरियों को गिरफ्तार किया है.साथ ही टीम ने उनके पास से दो मोटरसाइकिल, मोबाइल फोन, डायरी और छह हजार नगदी बरामद की है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज सलाखों के पीछे भेज दिया है.

Khatima
खटीमा में सट्टेबाज गिरफ्तार

By

Published : Jul 6, 2022, 7:03 AM IST

खटीमा:एसओजी टीम (Khatima SOG Team) ने सटोरियों पर बड़ी कार्रवाई की है. एसओजी ने क्रिकेट पर सट्टा लगाते हुए चार सटोरियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही टीम ने उनके पास से दो मोटरसाइकिल, मोबाइल फोन, डायरी और छह हजार की नगदी बरामद की है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज सलाखों के पीछे भेज दिया है.

उधम सिंह नगर जनपद में जुआ, सट्टे के खिलाफ पुलिस (Udham Singh Nagar District Police) का अभियान लगातार जारी है. जिसके तहत खटीमा कोतवाली क्षेत्र में एसओजी टीम ने मुखबिर की सूचना पर चार सटोरियों को गिरफ्तार किया है, जो क्रिकेट में लोगों के पैसे लगा रहे थे.साथ ही टीम ने उनके पास से दो मोटरसाइकिल, मोबाइल फोन, डायरी और छह हजार की नगदी बरामद की है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज सलाखों के पीछे भेज दिया है.

पढ़ें-IPL में सट्टा लगाते ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख समेत चार स्टोरी गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि आरोपियों का नाम फरीद उर रहमान पुत्र सईद उर रहमान, सरफराज पुत्र मोहम्मद शफीक, मोहम्मद आसिफ पुत्र रशीद अहमद, सद्दाम अहमद पुत्र लियाकत अहमद है, जो खटीमा के ही रहने वाले हैं. वहीं पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में किसी प्रकार की अवैध गतिविधि नहीं होने दी जाएगी. जुआ सट्टे के खिलाफ पुलिस कार्रवाई जारी है. पुलिस की टीम जुआ और सट्टा खेलने वाले अपराधियों पर लगातार नकेल कसने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि उनका अभियान आगे भी जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details