उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड सरकार का बोर्ड लगी कार से स्मैक तस्करी, आरोपी गिरफ्तार - Smack smuggler arrested in Rudrapur

एसओजी की टीम ने उत्तराखंड सरकार का बोर्ड लगी हुई कार के साथ एक युवक को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है.

SOG team arrested a smack smuggler in Rudrapur
एसओजी टीम ने किया स्मैक तस्कर गिरफ्तार

By

Published : May 20, 2021, 8:36 PM IST

रुद्रपुर: कार में उत्तराखंड सरकार का बोर्ड लगाकर स्मैक की तस्करी करने वाले एक आरोपी को एसओजी ने गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है. आरोपी युवक नैनीताल जिले के कालाढूंगी तहसील का रहने वाला है.

एसओजी प्रभारी कमलेश भट्ट को सूचना मिली थी कि एक कार में युवक स्मैक लेकर आ रहा है. सूचना पर वह टीम के साथ चेकिंग के लिए पहुंचे. बराड़ कॉलोनी तिराहे के पास से उन्होंने दीपक जोशी निवासी पूरनपुर चकलुवा थाना कालाढूंगी जिला नैनीताल को 7.40 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया. आरोपी टैक्सी नंबर की इनोवा गाड़ी यूके 04 TA 8216 में उत्तराखंड सरकार का बोर्ड लगा कर आ रहा था.

पढ़ें-उत्तराखंड की दो फैक्ट्रियों में बनेगी ब्लैक फंगस की दवा, एम्स ऋषिकेश ने भी कसी कमर

पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि वह अलीनगर बिलासपुर उत्तर प्रदेश के रहने वाले असलम से स्मैक खरीद कर कालाढूंगी ले जा रहा था. आरोपी दीपक जोशी पूर्व में थाना कालाढूंगी जनपद नैनीताल से स्मैक तस्करी के मामले में जेल जा चुका है. आरोपी युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.

पढ़ें-कोरोनाकाल में गर्भवतियों के लिए एम्स के चिकित्सकों की सलाह, टीके से ना घबरायें

एसओजी प्रभारी कमलेश भट्ट ने बताया कि एक आरोपी को उत्तराखंड सरकार की बोर्ड लगी हुई कार के साथ स्मैक की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details