उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रपुर में दुकानदार लगा रहा था आईपीएल में सट्टा, एसओजी ने दबोचा - SOG arrested shopkeeper who was betting in IPL in Rudrapur

रुद्रपुर में एक सट्टेबाज को गिरफ्तार (Bookie arrested in Rudrapur) किया गया है. ये सट्टेबाज दुकानदार आईपीएल में सट्टा (IPL betting in Rudrapur) लगा रहा था. आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

Bookie arrested in Rudrapur
रुद्रपुर में सट्टेबाज गिरफ्तार

By

Published : May 12, 2022, 5:38 PM IST

रुद्रपुर: आईपीएल में सट्टा लगाते हुए एक किराना स्टोर संचालक को एसओजी की टीम ने गिरफ्तार (Bookie arrested in Rudrapur) किया है. आरोपी के पास से पांच हजार की नकदी और मोबाइल पर 40 लाख रुपए का ट्रांजेक्शन होना पाया है. आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.

आईपीएल मैच में सट्टा (IPL betting in Rudrapur) लगा रहे एक आरोपी को एसओजी की टीम ने गिरफ्तार किया है. आरोपी के एक फोन पर पांच हजार रुपए की नकदी भी बरामद हुई है. फोन खंगालने पर ऑन लाइन पेमेंट एप के माध्यम से 40 लाख रुपए का ट्रांजेक्शन सामने आया है. पुलिस के मुताबिक सूचना मिली थी कि किराना की दुकान 'खान किराना स्टोर' में IPL मैच में सट्टा लगवाया जा रहा है. जिस पर टीम ने छापेमारी की.

पढ़ें-4 दिन में केदारनाथ पहुंचे 77 हजार से ज्यादा श्रद्धालु, बिना रजिस्ट्रेशन वालों को रोक सकती है पुलिस

मौके पर टीम ने रहमान खान उर्फ खुर्रम पुत्र असलम खान निवासी गांधी कालोनी गोल मार्केट रुद्रपुर को गिरफ्तार किया. आरोपी से पांच हजार नकद और एक मोबाइल भी बरामद किया. जांच के दौरान आरोपी के मोबाइल से चालीस लाख का ट्रांजेक्शन सामने आया है. इसके अलावा सट्टा लगाने के लिए कई वॉइस ओवर भी सामने आए हैं. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details