उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

समाजसेवी शादाब आलम ने काशीपुर को जिला बनाने की रखी मांग - issues of kashipur us nagar news

प्रसिद्ध उद्योगपति एवं पेशे से इंजीनियर शादाब आलम ने प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने काशीपुर के ज्वलंत मुद्दों को उठाया. साथ ही वर्षों पुरानी जिले की मांग का मुद्दा उठाते हुए भाजपा सरकार से काशीपुर को जिला बनाए जाने के लिए आह्वान किया.

Socialist Shadab Alam kashipur
शादाब आलम ने की प्रेस वार्ता.

By

Published : Dec 31, 2020, 6:40 PM IST

काशीपुर:विकास को लेकर अब काशीपुर के जनप्रतिनिधि नहीं बल्कि काशीपुर के समाजसेवियों ने बीड़ा उठाया है. बीते दिनों काशीपुर के समाजसेवी दीपक बाली की ओर से जनप्रतिनिधियों को जगाने के बाद समाजसेवी शादाब आलम ने मधुबन नगर स्थित अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता कर शहर के ज्वलंत मुद्दों को उठाया. साथ ही क्षेत्रवासियों को नए साल की शुभकामनाएं दी. इस दौरान उन्होंने वर्षों पुरानी जिले की मांग का मुद्दा उठाते हुए भाजपा सरकार से काशीपुर को जिला बनाए जाने के लिए आह्वान किया.

शादाब आलम ने की प्रेस वार्ता.

प्रसिद्ध उद्योगपति एवं पेशे से इंजीनियर शादाब आलम ने कहा कि बिजली की दरों में लगातार बढ़ोतरी होने पर सरकारी उदासीनता के चलते उद्योग धंधे चौपट हो रहे हैं, वहीं करोना कॉल में तो इनका हाल और ज्यादा खराब हो गया है, कारखाने बंद होने की दशा में पहुंच चुके हैं. रोजगार का भी संकट आन पड़ा है. जल्द सरकार ने कोई कदम नहीं उठाया तो यहां की जनता को भयंकर संकट का सामना करना पड़ जाएगा. उन्होंने कहा कि महुआखेड़ा क्षेत्र एक ओद्योगिक क्षेत्र है, लेकिन आज तक कोई भी यातायात का कोई साधन नहीं पहुंच पाया है. साथ ही मांग की कि शीघ्र ही सिटी बस सेवा प्रारंभ होनी चाहिए.

यह भी पढ़ें-81 डॉक्टरों की सेवा समाप्त, लंबे समय से बिना बताए थे गैरहाजिर

शादाब ने यहां की ढुलमुल ट्रैफिक व्यवस्था और फ्लाईओवर के निर्माण में देरी पर प्रशासन और सरकार को दोषी ठहराया. साथ ही कहा कि यदि जनता के मुद्दों पर शीघ्र ही ध्यान नहीं दिया गया तो जनता के बीच जाकर रायशुमारी कर अगली रणनीति तैयार की जाएगी. राजनीति के क्षेत्र में भी उतरना पड़ा तो जनता के इन सब मुद्दों को लेकर और जनता को साथ में लेकर वह राजनीति के क्षेत्र में भी उतर सकते हैं. फिलहाल, उनका किसी भी राजनीतिक दल के साथ कोई संबंध नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details