उत्तराखंड

uttarakhand

हारेगा कोरोना: घरों में मास्क तैयार कर रही हैं महिलाएं, लोगों को बांटे जा रहे निशुल्क

By

Published : Apr 6, 2020, 1:11 PM IST

Updated : Apr 6, 2020, 2:21 PM IST

किच्छा के बाजारों में मास्क की कमी के बीच कुछ महिलाएं अपने घरों में ही मास्क तैयार कर रही हैं. सामाजिक कार्यकर्ताओं की तरफ से इन मास्क को लोगों के बीच निशुल्क बांटा जा रहा है.

fight against corona
घर में मास्क तैयार करती महिला.

रुद्रपुर: कोरोना वायरस को हराने के लिए हर कोई अपनी भागीदारी अदा कर रहा है. इसी कड़ी में सामाजिक कार्यकर्ता भी अपना योगदान दे रहे हैं. ऊधम सिंह नगर के किच्छा में कुछ महिलाएं अपने घर में ही मास्क तैयार कर रही हैं.

किच्छा की महिलाएं घर में बना रही हैं मास्क.

किच्छा में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग अपनाने और मास्क लगाने की अपील कर रहा है. ऐसे में सामाजिक कार्यकर्ताओं की तरफ से निशुल्क मास्क वितरित किये जा रहे हैं.

पढ़ें:डोईवाला: कोरोना वायरस के दो मरीज मिलने से मचा हड़कंप, दो बस्तियों को किया गया सील

किच्छा में मास्क की भारी डिमांड के चलते बाजारों से मास्क गायब हो गये हैं. मास्क की कमी को देखते हुए सामाजिक कार्यकर्ता घरों में तैयार किये जा रहे मास्क को वितरित कर रहे हैं. लॉकडाउन के बीच सामाजिक कार्यकर्ताओं की तरफ से अभी तक करीब 1600 मास्क बांटे जा चुके हैं.

सामाजिक कार्यकर्ता वेद प्रकाश ने बताया कि मास्क बनाने में महिलाओं का सहयोग भी लिया जा रहा है. समाज के कुछ लोगों की तरफ से मास्क बनाने के लिए कपड़ा भी दिया जा रहा है. इसी कपड़े का इस्तेमाल कर कुछ महिलाएं अपने घरों में ही मास्क तैयार कर रही हैं. जिसके बाद मास्क लोगों को निशुल्क बांटे जा रहे हैं.

Last Updated : Apr 6, 2020, 2:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details