काशीपुर:इस दिवाली गरीब और असहाय लोगों के घर भी रोशन हों, इसलिए कई लोग उनकी सहायता के लिए आगे आ रहे हैं. काशीपुर में वरिष्ठ समाजसेवी व प्रांतीय उद्योग व्यापार मण्डल के जिला सचिव विक्की राजकुमार सौदा ने मिट्टी के दीये खरीदकर गरीबों व जरूरतमंदों को वितरण किए. तो वहीं, मेयर ऊषा चौधरी ने भी पार्षदों के साथ तेल का वितरण किया.
बता दें, वरिष्ठ समाजसेवी विक्की राजकुमार सौदा ने जसपुर खुर्द, आवास विकास, ग्राम धीमरखेड़ा में गरीब परिवारों को मिट्टी के दीपक वितरण किए. इस दौरान सौदा ने बताया कि कोरोना वायरस के चलते लोग गरीबी से जूझ रहे हैं. उन्होंने बताया कि गरीब कुम्हार जो मिट्टी के बर्तन बनाते हैं, कुम्हारों को भी आर्थिक मदद मिल सके. इस उद्देश्य से उन्होंने करीब 10 हजार मिट्टी के दीये गरीब परिवारों को वितरण किए हैं, जिससे कि जिससे कि लोग ज्यादा से ज्यादा दीपक जलाएं.