काशीपुर:प्रदेश में कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं. प्रदेश सरकार सोशल डिस्टेंसिंग पर लगातार जोर दे रही है. बावजूद काशीपुर के कई स्थानों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने की तस्वीरें आ रही हैं.
काशीपुर में लॉकडाउन के दौरान राहत देने के लिए जनधन एवं दिव्यांगों के बैंक खाते में धनराशि आई है. जिसके चलते सभी बैंकों एवं ग्राहक सेवा केंद्रों में भीड़ उमड़ रही है. इस दौरान भीड़ सामाजिक दूरी के नियमों का भी पालन नहीं कर रही है.
बता दें कि सरकार ने जनधन एवं दिव्यांगों के बैंक खाते में धनराशी भेज दी है. जिसे निकालने के लिए बैंकों में भीड़ उमड़ रही है. जिसके चलते कोरोना के फैलने का खतरा बढ़ गया है. सरकार के नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. काशीपुर के मुस्लिम बाहुल्य इलाके अल्ली खा में तो आलम यह है कि है सुबह से ही राशि निकालने के लिए महिलाओं के बीच धक्का मुक्की होती रही.
पढे़ें:उत्तराखंड पुलिस ने पेश की एकता की मिसाल, जमातियों को भेंट किए पवित्र कुरान
इस बावत संयुक्त मजिस्ट्रेट गौरव कुमार का कहना है कि वह सभी बैंकों व ग्राहक सेवा केंद्रों के अधिकारियों को सोशल डिस्टेसिंग का अनुपालन किये जाने के निर्देश दे रहे हैं.