खटीमा:उधम सिंह नगर जनपद के सीमांत क्षेत्र खटीमा में पिछले कुछ समय से आबादी वाले क्षेत्रों में सांपों का आतंक छाया हुआ है. वन विभाग द्वारा हर रोज आबादी वाले इलाकों से सांपों को पकड़कर जंगल छोड़ा जा रहा है. आज भी वन विभाग की टीम द्वारा दो जगहों से सूचना आने पर सांपों को पकड़कर जंगल छोड़ा गया.
वन विभाग अधिकारी का कहना है कि बरसात के सीजन में सांपों के बिलों में पानी भर जाता है. जिसके चलते सांप बिल से बाहर आ जाते हैं. यही कारण है कि दो-तीन माह से वन विभाग को आबादी वाले क्षेत्रों में सांपों के निकलने की काफी सूचनाएं आ रही हैं. वहीं, सांप के काटने के मामले भी बढ़ गए हैं.