काशीपुरःउधमसिंह नगर जिले के काशीपुर विधानसभा में जल निगम अमृत योजना के तहत शहर के विभिन्न क्षेत्रों में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए पाइप लाइन बिछाने का काम जारी है. वहीं, ऐसे में कई स्थानों पर लीकेज होने से कई लोगों के घरों में दूषित पानी एवं कीड़े भी आ रहे हैं.
वहीं, रविवार को इलाके के एक घर में पानी की सप्लाई शुरू हुई तो उसमें एक सांप का बच्चा आ गया. सांप देखकर परिवार के सदस्यों के होश उड़ गए. घटना की शिकायत सीएम हेल्पलाइन पर की तो जल निगम में हड़कंप मच गया. विभाग तुरंत हरकत में आया और उपभोक्ता के घर पहुंचकर मामले की जानकारी जुटाई.
दरअसल, काशीपुर के कानून गोयान इलाके में जल निगम द्वारा अमृत योजना के तहत नई पाइप लाइन बिछाई जा रही है. मोहल्ले के रहने वाले रतन लाल शर्मा के घर कई घंटों के बाद पानी की सप्लाई शुरू हुई तो पानी के साथ सांप का एक बच्चा भी निकल आया. सांप देखकर परिवार के सदस्यों के होश उड़ गए. इसके बाद रतन लाल शर्मा के बेटे भागीरथ शर्मा ने इस मामले की शिकायत सीएम हेल्पलाइन नंबर 1905 पर की.